BSNL ने यूजर को दिया क्रिसमस गिफ्ट, इस प्लान में किया बदलाव, मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी
BSNL: बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्लान में यूजर को देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 3 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते है. पहले इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की थी.
यह स्पेशल ऑफर देश के सभी सर्किल में 25 दिसंबर 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा. (रॉयटर्स)
यह स्पेशल ऑफर देश के सभी सर्किल में 25 दिसंबर 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा. (रॉयटर्स)
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कस्टमर को क्रिसमस ( गिफ्ट दिया है. कंपनी ने अपने 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इस सालाना प्लान में कंपनी ने 60 दिनों की वैलिडिटी बढ़ा दी है. अब रीचार्ज के दिन से 425 दिनों तक इस प्लान की वैलिडिटी रहेगी. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि यह प्लान बीएसएनएल ट्यून के साथ भी आता है. कस्टमर को इनके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है.
बीएसएनएल इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने के साथ ही 450 रुपये और 250 रुपये के रीचार्ज पर मिलने वाले टॉक टाइम में भी बढ़ोतरी करेगी. टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, इसके अलावा कंपनी ने 97 रुपये प्रीपेड वाउचर के साथ टीवी सब्सक्रिप्शन का बंडलिंग की भी घोषणा की है.
बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्लान में यूजर को देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज 3 जीबी डेटा और हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते है. पहले इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की थी, जिसे अब 60 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है और अब यह 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में BSNL Tunes बिल्कुल फ्री है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह स्पेशल ऑफर देश के सभी सर्किल में 25 दिसंबर 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा और यह 31 जनवरी 2020 तक के लिए वैलिड रहेगा. एक ऐसा ही प्लान 1699 रुपये का है जिसमें यही बेनिफिट मिल रहे हैं, लेकिन अनुमान है कि कंपनी जल्द ही इस प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
09:03 PM IST