HP Smart Tank Printer Review: Smart के साथ Speed में भी है जबरदस्त, सिर्फ 1 क्लिक और मिनटों में 30 प्रिंट बाहर
HP Smart Tank Printer Review: स्मार्ट से लेकर सुपरफास्ट स्पीड जैसी क्वालिटी से लैस है ये Printer. मोबाइल, लैपटॉप और सिस्टम में स्मार्टली होता है कमांड. जानिए इसकी खासियत.
HP Smart Tank Printer Review: Printer अब हर घर की जरूरत बन गया है. चाहें फिर वो स्कूल-कॉलेज के काम के लिए हो या फिर पर्सनल और ऑफिशियल वर्क के लिए. ये हमेशा मददगार साबित होता है. आज हम जिस प्रिंटर की बात कर रहे हैं, वो Smart होने के साथ-साथ Speedly भी काम करता है. इसकी खासियत ये है कि इसके पीछे आपको घंटों सिस्टम, लैपटॉप से माथापच्ची नहीं करनी होगी. इसे आप Easily अपने Smartphone से ही कमांड कर सकेंगे. यानि बस एक क्लिक में आपकी फोटो प्रिंट होकर बाहर आ जाएगी. चाहें फिर वो कलरफुल हो या फिर ब्लैक एंड व्हाइट. ये हर साइज और कलर में आपकी जरूरत के हिसाब से पिक्चर निकाल लेता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
घर बैठे निकल सकते हैं अगल-अगल Prints
जब भी हम घर के प्रिंटर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले मन में सवाल आता है- कनेक्टिविटी इश्यू. क्योंकि कई बार प्रिंटर को लैपटॉप या सिस्टम से कनेक्ट करने पर दिक्कतें आती हैं. वहीं दूसरा इश्यू प्रिंट की कीमत. ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे ऐसे प्रिंटर्स हैं, जिनकी इंक काफी ज्यादा महंगी आती है. इसलिए थक हारकर लोग बाहर Printing Shops पर प्रिंट निकलवाने पहुंच जाते हैं. लेकिन...अगर आप हम पर HP Smart Tank Printer पर भरोसा कर लें, तो आपको लाइफटाइम प्रिंट के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. क्योंकि HP का ये स्मार्ट टेंक प्रिंटर स्मार्ट होने के साथ-साथ किफायती भी हैं.
Mobile की एक कमांड में हो जाता है Print
HP Smart Tank Printer आसानी से लैपटॉप से कनेक्ट हो जाता है. वहीं ये WiFi से कनेक्ट होने के बाद मोबाइल से भी कनेक्ट हो जाता है. हमने कई सारे कलरफुल और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट्स निकाले, जिसने काफी क्लीर पिक्चर्स निकाली. आइए हम आपको इसके साथ होने वाले एक्सपीरियंस के बारे में बताते हैं.
डिजाइन के मामले में भी है जबरदस्त (HP Smart Tank Printer Design)
इस प्रिंटर की कॉम्पेक्ट डिजाइन है, जिसकी बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रॉन्ग है. साथ ही बइसके कॉम्पेक्ट होने की वजह से आप इसे अपनी डेस्क पर Easily फिट कर सकते हैं. इसमें टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक छोटी सी डिस्प्ले दी गई है, जिसमें प्रिंटिंग स्टेटसस, Wifi कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन नजर आते हैं. वहीं टॉप में एक स्कैनर है, जिसकी मदद से आप अपने डॉक्यूमेंट्स की कॉपी निकाल सकते हैं या स्कैन कर सकते हैं. वहीं फ्रंट में दिखते हैं Ink containers. आपको समय रहते पता लगता रहे कि आपके प्रिंटर में कितनी इंक रह गई है, इसका ख्याल रखते हुए इसमें Transparent Container नजर आते हैं. वहीं इसमें नीचे की बजाय पेपर्स टॉप के बैक में लगाने होते हैं. ये एक बार में 30 से ज्यादा पेज प्रिंट करता है. वहीं हमने इसे USB Cable के जरिए भी कनेक्ट किया और बिना केबल के. दोनों तरह से ये काम करता है.
हिट है परफॉर्मेंस (HP Smart Tank Printer Performance)
हम एक बार फिर कहेंगे कि इस प्रिंटर को सेट करना काफी आसान है. जो इंक प्रिंटर के साथ आई है, उसे आपको Ink Container में भरना होगा. इसके बाद आपको सही जगह पर ब्लैक और कलर को फिल करना होगा. इसके बाद आपका प्रिंटर रेडी हो जाएगा. यही वजह है कि ये प्रिंटर्स इंकजेट प्रिंटर की तुलना में ज्यादा किफायती है. वहीं इसकी इंक भी ट्रेडिशनल कार्ट्रिज से बहुत सस्ती है. इसका Scanner भी काफी ज्यादा फास्ट है. आपको लंबे समय तक स्कैनिंग और प्रिंटिंग के लिए इंतजार नहीं करना होगा. HP Smart Tank 580 (Wireless All-in-One) 2 ब्लैक कलर की इंक बॉटल और अलग-अलग पीले, सियान और मैजेंटा कलर के साथ आया है. ये इंक लगभग 12,000 से ज्यादा ब्लैक कलर के प्रिंट्स और 6,000 कलर प्रिंट्स निकाल देता है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट है ये प्रिंटर (HP Smart Tank Printer Verdict)
इस HP Smart Tank 580 Ink Tank Printer की कीमत 16,499 है. अगर आपको अपने घर के लिए या किसी भी छोटे बिजनेस के लिए प्रिंटर लेना है, तो इस प्रिंटर पर पैसा लगाना बेस्ट है. इसी बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई आसानी से यूज कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें