Jio के ग्राहकों के लिए आई अच्छी खबर, Idea ने भी इस मामले में दिखाया दम
Reliance Jio के ग्राहकों लिए यह अच्छी खबर है। Jio 4G डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे बनी हुई है.
4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Reliance Jio सबसे आगे (फोटो: DNA)
4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Reliance Jio सबसे आगे (फोटो: DNA)
Reliance Jio के ग्राहकों लिए यह अच्छी खबर है। Jio 4G डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे बनी हुई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा नवंबर माह के लिए जारी चार्ट में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, जियो के नेटवर्क प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई और उसकी औसत रफ्तार 20.3 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज हुई है. अक्टूबर में मुकेश अंबानी की कंपनी की औसत डाउनलोड रफ्तार 22.3 एमबीपीएस रही थी.
Airtel की डाउनलोड स्पीड में हुआ सुधार
ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार नवंबर में भारती एयरटेल के 4G नेटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा है और यह अक्टूबर के 9.5 से बढ़कर नवंबर में 9.7 एमबीपीएस हो गया है. हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय किया है और दोनों अब वोडाफोन आइडिया के नाम से परिचालन करती हैं, लेकिन ट्राई ने दोनों के नेटवर्क के प्रदर्शन के आंकड़े अलग अलग दिए हैं.
Vodafone की रफ्तार भी बढ़ी
वोडाफोन के नेटवर्क पर 4G डाउनलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 6.8 एमबीपीएस रही है जो अक्टूबर में 6.6 एमबीपीएस रही थी. वहीं आइडिया के नेटवर्क पर यह 6.4 से घटकर 6.2 एमबीपीएस रह गई है. हालांकि, 4G अपलोड रफ्तार के मामले में आइडिया शीर्ष पर बनी हुई है. नवंबर में आइडिया के नेटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 एमबीपीएस रही. अक्टूबर में हालांकि यह 5.6 एमबीपीएस थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जो कोई उपभोक्ता वीडिया देखता है, या इंटरनेट खोलता है अथवा ई-मेल खोलता है तो डाउनलोड रफ्तार महत्वपूर्ण होती है. वहीं उपभोक्ता द्वारा तस्वीर वीडिया या अन्य कोई फाइल साझा करने के दौरान अपलोड रफ्तार महत्वपूर्ण हो जाती है. नवंबर में अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन 4.9 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं जियो 4.5 एमबीपीएस की रफ्तार के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गई. नवंबर में एयरटेल की अपलोड रफ्तार मामूली सुधार के साथ 4 एमबीपीएस रही.
07:00 PM IST