Reliance के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, मुकेश अंबानी दे सकते हैं आपको मौका
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की योजना ई-कॉमर्स कारोबार में उतरने की है.
Reliance अपने 12 लाख रिटेलर्स व दुकानदारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगी. (फोटो : PTI)
Reliance अपने 12 लाख रिटेलर्स व दुकानदारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगी. (फोटो : PTI)
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की योजना ई-कॉमर्स कारोबार में उतरने की है. वह अपने 12 लाख रिटेलर्स व दुकानदारों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगी.
इन से होगा मुकाबला
मुकेश का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो टेलिकॉम सर्विस, मोबाइल डिवाइस और वृहद फिजिकल रिटेल नेटवर्क के जरिए दुनिया की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों Walmart, Amazon और Flipkart को चुनौती देगी.
3 करोड़ छोटे दुकानदारों को फायद
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम में कहा कि जियो और रिलायंस रिटेल मिलकर यूनीक न्यू कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगे ताकि गुजरात में मौजूद उसके 12 लाख छोटे रिटेलरों और दुकानदारों को सपोर्ट मिल सके. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस नए प्लेटफॉर्म से जुड़कर 3 करोड़ छोटे दुकानदार भी लाभान्वित होंगे. जियो के मौजूदा समय में 30 करोड़ ग्राहक हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
खबर के मुताबिक रिलायंस रिटेल के 6500 से ज्यादा शहरों में 10 हजार से अधिक आउटलेट हैं. रिलायंस रिटेल के शीर्ष कार्यकारी वी सुब्रमण्यम ने बताया कि हमारी योजना Jio ऐप और डिवाइस के जरिए सभी दुकानदारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की है.
04:02 PM IST