Xiaomi के इस फोन को लोगों ने लिया हाथों-हाथ, पहली सेल में बिक गए 2 लाख स्मार्टफोन
Xiaomi के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 स्मार्टफोन की पहली सेल 6 फरवरी को थी. कुछ ही मिनटों में यह फ्लैश सेल में सेल आउट हो गया.
पल भर में बिक गए शाओमी के 2 लाख Redmi Note 7 स्मार्टफोन (Pic: Twitter)
पल भर में बिक गए शाओमी के 2 लाख Redmi Note 7 स्मार्टफोन (Pic: Twitter)
Xiaomi के हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 स्मार्टफोन की पहली सेल 6 फरवरी को थी. कुछ ही मिनटों में यह फ्लैश सेल में सेल आउट हो गया. शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने गुरुवार को बताया कि पहली फ्लैश सेल में Redmi Note 7 को दो लाख यूनिट बिके हैं. हालांकि, उन्होंने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि Redimi Note 7 की अगली सेल कब होगी, लेकिन उनका ये कहना था कि वे फोन का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने एक ट्वीट में दी. आपको बताते चलें कि Redmi Note 7 की फ्लैश सेल कल बुधवार को Mi.com, Mi होम स्टोर और Flipkart पर थी.
अपने ट्वीट में मनु कुमार जैन ने कहा है कि अगले हफ्ते 48MP कैमरा वाले Redmi Note7 Pro की फ्लैश सेल होगी. इससे पहले ही कंपनी दावा कर चुकी है कि वे 15 दिनों में Redmi Note 7 Pro के दस लाख यूनिट्स बेचेंगे.
#RedmiNote7: we had produced 200K+ units till this week, all of which went out of stock in just a few mins yesterday! 👊
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 7, 2019
We are working with our factories to further increase production. Bigger volume for #RedmiNote7 & #48MP #RedmiNote7Pro going on sale next week on March 13. 🙏 pic.twitter.com/NVMGvmIbao
Redmi Note 7 Pro की पहली सेल 13 मार्च को होगी
भारत में Redmi Note 7 Pro की पहली सेल 13 मार्च को होगी. यह सेल Mi.com, Mi होम स्टोर और Flipkart पर होगी. Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. Redmi Note 7 Pro तीन कलर ऑप्शंस - नेपच्यून ब्लू, न्यूबेला रेड और क्लासिक ब्लेक स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Redmi Note 7 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 7 Pro में ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले FHD+ रिजोल्यूशन के साथ दी गई है. शाओमी ने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों जगह Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. बेहतर गेमिंग के लिए इसमें Adreno 612 GPU दिया गया है. इसके साथ ही Redmi Note 7 Pro में 6GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.
05:18 PM IST