चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो की सहायक ब्रांड रीयलमी आगामी 15 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन RealmeX को भारत में पेश करेगा. गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड इस स्मार्टफोन के बारे में रीयलमी इंडिया के प्रमुख माधव सेठ ने इसी महीने इस बात के संकेत दिेए थे कि यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के आने से इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन और तेज हो जाएगा. इसमें यूजर को फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RealmeX के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.53 फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो फोन के कुल आकार में 91.2 प्रतिशत एरिया में दिखेगा

कंपनी के मुताबिक इस कीमत पर यह इकलौता फोन होगा जिसमें पॉप अप कैमरा है

यह 55 प्रतिशत महज 30 मिनट में चार्ज हो जाता है, इसमें 20 वाट VOOC फ्लैश चार्ज तकनीक है

इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो फास्ट और सिक्योर एक्सपीरियंस देता है

RealmeX में रीयर कैमरा 48+5 MP है जो शानदार तस्वीरें खींचता है. साथ ही सेल्फी के लिए 16MP कैमरा लगा है

फोन का ग्रिप अच्छा है जो आपके हाथों से फिसलने का अनुभव नहीं कराएगा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने बीते 3 जुलाई 2019 को फिल्म Spiderman: Far From Home की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग दिल्ली में की थी, जिसमें कंपनी ने अपने फैंस को इनवाइट किया था. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा.