रियलमी ने किया बड़ा एलान, तीसरी तिमाही में मेक इन इंडिया स्मार्टफोन नेपाल में करेगा एक्सपोर्ट
Realme Smartphones: रियलमी मेक इन इंडिया स्मार्टफोन नेपाल में एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का लक्ष्य 2022 तक नेपाल में बड़े 2 स्मार्टफोन ब्रांडों में शामिल होना है.
रियलमी मेक इन इंडिया स्मार्टफोन नेपाल में एक्सपोर्ट करेगा. (फाइल फोटो: Flipkart)
रियलमी मेक इन इंडिया स्मार्टफोन नेपाल में एक्सपोर्ट करेगा. (फाइल फोटो: Flipkart)
Realme Smartphones: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने घोषणा की है कि वह 2021 की तीसरी तिमाही से नेपाल को मेक इन इंडिया स्मार्टफोन का एक्सपोर्ट करेगा. दरअसल सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी का लक्ष्य पड़ोसी देश में बड़े 2 स्मार्टफोनब्रांडों में शामिल होना है. रियलमी ने कहा है कि तीसरी तिमाही के बाद से नेपाल को टीवी और इसके व्यापक श्रेणी के AIOT (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स) उत्पादों के एक्सपोर्ट पर विचार करेगा.
रियलमी नेपाल में स्मार्टफोन करेगा एक्सपोर्ट
रियलमी इंडिया और यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट और सीईओ माधव सेठ ने कहा कि, हमें भारत में बड़ी सफलता मिली है और हम नेपाल में भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद करते है, जहां हम लोकतांत्रिक कीमतों पर अपने लेटेस्ट और इनोवेशन उत्पाद को उपलब्ध करवायेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 तक नेपाल में बड़े 2 स्मार्टफोन ब्रांडों में शामिल होना है. इसके मूल में स्थानीयकरण और इनोवेशन के साथ, रीयलमी नेपाल को एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में
देखता है और यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगा, जिससे यूजर्स के लिए अपने उत्पादों को उसके सही कीमतों में उपलब्ध कराया जा सके.
भारत में लैपटॉप लॉन्च करने की भी तैयारी
रियलमी अभी भारत, चेक गणराज्य और ग्रीस में चौथा बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है. काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, यह दूसरी तिमाही 2021 में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत में अग्रणी 5जी स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है, और भारत में 50 मिलियन संचयी स्मार्टफोन शिपमेंट (cumulative smartphone shipments) तक पहुंचने वाला सबसे तेज ब्रांड है. बता दें कि रियलमी इस तिमाही में भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो सही कीमत पर इंडस्ट्री-डिसरप्टिव विशिष्टताओं की पेशकश करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
08:48 PM IST