Realme Narzo N55: Realme ने इंडियन मार्केट में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Realme Narzo N55 है, जिसे दो वेरिएंट्स में उतारा गया है. इसमें 5000mAh बैटरी 64MP कैमरा से लेकर कई फीचर्स शामिल हैं. साथ ही इसमें 90Hz FHD+ पंच होल डिस्प्ले मिलेगी. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें iPhone के डायनेमिक आइलैंड की तरह Front में Mini Capsule मिलेगा, जिसमें कॉल्स, म्यूजिक, डाटा यूसेज जैसी नोटिफिकेशंस मिलेंगी. इसे कंपनी ने बजट सेगमेंट में उतारा है. आइए जानते हैं फोन की खासियत के बारे में. 

Realme Narzo N55 की डिस्प्ले और कैमरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme Narzo N55 में 6.72 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 680 nits ब्राइटनेस के साथ आती है. ये Next-gen डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश 90Hz है. 7.89mm की इसकी अल्ट्रा स्लिम बॉडी है. सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 64MP AI है. सेल्फ और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है 8MP. 

Realme Narzo N55 बैटरी और प्रोसेसर

Realme Narzo N55 में 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा. इसमें octa-core MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है. ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है. 

Realme Narzo N55 स्टोरेज और कलर

Realme Narzo N55 दो वेरिएंट में उतारा है 4GB + 64GB स्टोरेज, 6GB + 128GB स्टोरेज. फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसे दो कलर ऑप्शन Prime Black और Prime Blue के साथ उतारा है. 

Realme Narzo N55 कीमत और सेल 

इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 10,999 रुपए और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 12,999 रुपए. इसकी पहली सेल 18 से 21 अप्रैल के बीच चलेगी. 10,999 वाले फोन पर पहली सेल में 500 रुपए की छूट मिलेगी. वहीं 12,999 रुपए वाले वेरिएंट पर 1000 रुपए की छूट. छूट के बाद फोन की कीमत 10,499 रुपये और 11,999 हो जाती है. इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है. जिन ग्राहकों के पास HDFC, ICICI और SBI का डेबिट-क्रेडिट कार्ड है, वो इस पर 1000 रुपए की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें