Realme का नया स्मार्टफोन realme Narzo 10 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल
realme Narzo 10: इस स्मार्टफोन में दमदार पावर बैटअप, कैमरा और फीचर्स होंगे. बता दें, कंपनियां इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से ऑनलाइन ही प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही हैं.
realme Narzo 10: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी (realme) भारत में एक नया स्मार्टफोन realme Narzo 10 लेकर आ रही है. कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने 26 मार्च को ऑनलाइन लॉन्च करेगी. इस बारे में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी शेयर की है. इसमें इस बात के संकेत हैं कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में दमदार पावर बैटअप, कैमरा और फीचर्स होंगे. बता दें, कंपनियां इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से ऑनलाइन ही प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही हैं.
रीयलमी 26 मार्च को दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर realme Narzo 10 और realme Narzo 10A हैंडसेट पेश करेगी. कंपनी इन प्रॉडक्ट को अपने ऑफिशियल चैनल पर लॉन्च करेगी. कंपनी के ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी लगी होगी. यह बैटरी स्मार्टफोन को फुल चार्ज पर 39 दिनों तक स्टैंडबाय पर रखेगी.
रीयलमी नारजो 10 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद टीजर से पता चलता है कि realme Narzo 10 के रीयर में चार कैमरों यानी क्वाडकोर कैमरा सेट अप है, जबकि realme Narzo 10A में ट्रिपल कैमरा का सेटअप लगा है.
साथ ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले साइज 6.5 इंच होगी. इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है. हालांकि इन स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह एक मीडियम बजट वाला स्मार्टफोन होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बताया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर लगा होगा. साथ ही यह 3जीबी और 4जीबी के वेरिएंट में लॉन्च होगा. स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट्स मौजूद होगा. रीयर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. हैंडसेट में USB Type-C port, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/A-GPS और 3.5mm हेडफोन जैक होगा.