Realme की सक्सेस के पीछे इन 3 शब्दों का है हाथ, सिंपल फॉर्मूला अपनाकर यूं पहुंची ऊंचाइयो पर
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चर कंपनी रियलमी ने सफलता हासिल करके एक शानदार उदाहरण दिया है. स्ट्रेटजी और फिलॉसफी की मदद से प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बेहतर बनाकर ये मुकाम तक पहुंची है.
Realme Success:सेल्स में बढ़ोतरी और यूजर बेस बढ़ाने के साथ Realme ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सफलता का एक शानदार उदाहरण पेश किया है. कंपनी मानती है कि इनोवेशन मीनिंगफुल और कस्टमर-सेंट्रिक होना चाहिए जिससे लोगों को नया एक्सपीरियंस मिल सके. रियलमी "नो लीप नो लॉन्च", और "स्पायर" जैसी प्रोडक्ट फिलॉसफी और स्ट्रेटजी को यूज करते हैं. रियलमी ज्यादातर ऐसे प्रोडक्ट को लॉन्च करता है जिनके फीचर्स सबसे अलग हों. चलिए समझ लेते हैं कैसे एक स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चर कंपनी रियलमी सफलता का उदाहरण बन गई.
क्या है "नो लीप नो लॉन्च"
रियलमी समझता है कि इनोवेशन मीनिंगफुल और कस्टमर-सेंट्रिक होना चाहिए ताकी कस्टमर्स को ऐसे प्रोडक्ट दें सके जिससे यूजर्स अपने महत्वपूर्ण मूल्यों से जोड़ सके. रियलमी की "नो लीप नो लॉन्च" प्रोडक्ट फिलॉसफी से कंपनी एप्रोच यूजर्स को अलग-अलग सेगमेंट को जोड़ने में मदद करता है. साथ ही कंपनी की "स्पायर" स्ट्रेटजी ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट एप्रोच को बढ़ाने में काफी मदद की है. इस स्ट्रैटजी में हर एक प्रोडक्ट को लीप फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी के साथ डिजाइन किया जाता है.
ये है रियलमी का विजन
रियलमी ये सुनिश्चित करता है कि रियलमी प्रोडक्ट्स की बाजार में अलग पहचान बने और साथ ही ये कंपनी कंज्यूमर इनपुट पर पूरा ध्यान देती है ताकि आने वाले समय में प्रोडक्ट डेवलपमेंट को और बेहतर किया जा सके. बता दें कि रियलमी का विजन इंडिविजुअल प्रोडक्ट्स तक फैला हुआ है, इसमें सारे यूजर्स के एक्सपीरियंस शामिल है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मार्केट कल्टीवेशन स्ट्रेटजी समझिए
इसमें लोकल टीम को बनाया जाता है जिससे लोकल रिसोर्सेस का इस्तेमाल करके समग्र स्थानीय अनुभव दिया जा सके. इतना ही नहीं डिजाइन और गुणवत्ता जैसे मूलभूत तत्वों पर जोर देते हुए "सिंपली बेटर" फिलॉसफी को भी अपनाया जिसके उदाहरण जीटी और नंबर सीरीज जैसे प्रोडक्ट्स थे जिनकी हर डीटेल पर ध्यान देकर बनाया है. बता दें कि रियलमी की बिजनेस योजना का हर पहलू कस्टमर्स को असाधारण एंड-टू-एंड प्रोडक्ट एक्सपीरियंस प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है .
बेहतरीन फीचर के साथ पेश किए स्मार्टफोन
रियलमी सी 55 को शानदार सफलता मिली, इसकी शुरुआती बिक्री के दिन केवल 5 घंटों के भीतर 100,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गए। इस बीच, 11 प्रो सीरीज ने अपने शुरुआती लॉन्च के दौरान सभी चैनलों पर बेची गई 200,000 यूनिट्स को पार कर इतिहास रच दिया, और पहली बिक्री अवधि के दौरान ऑफ़लाइन बिक्री में पिछली जनरेशन की तुलना में 390 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की इसके अलावा, अमेजन पर 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन नार्ज़ो एन53 ने 90 मिनट की प्रभावशाली समय सीमा में 100,000 यूनिट बेचकर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की.
बता दें कि आईटी स्पेस में स्मार्टवॉच, इयरफोन और बहुत कुछ की पेशकश करने वाले पार्टनरशिप शामिल हैं. रियलमी पैड 2 ने अपनी पहले सेल के दौरान अपने पूर्ववर्ती की तुलना में 122 प्रतिशत की अविश्वसनीय वृद्धि दर्ज की.
मेक इन इंडिया को किया सपोर्ट
रियलमी ने मेक इन इंडिया को सपोर्ट करने के लिए पिछले पांच सालों के दौरान लोकल मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटीज में सुधार को उच्च प्राथमिकता दी है और साथ ही ओईएम के साथ स्ट्रेटेजी पार्टनरशिप की वजह रियलमी लोकल लेवल पर प्रोडक्ट को मैन्यूफैक्चर कर पाती है. बता दें कि सभी रियलमी स्मार्टफोन अब भारत में निर्मित होते हैं, जिनमें 60-70 प्रतिशत स्थानीय घटक होते हैं, जो तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST