Realme लाया ₹9,000 से सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स- चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Realme C51 launched in India: इस फोन में iPhone की तरह Dynamic island फीचर मिलता है, जिसे कंपनी ने मिनी कैप्सूल नाम दिया है. ये 50MP धांसू कैमरा, UNISOC T612 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज से लैस है. जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Realme C51 launched in India: Realme ने इंडियन मार्केट में एक बजट स्मार्टफोन उतार दिया है. इस बजट फोन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो आपको खरीदने पर मजबूर देगा. इसमें iPhone की तरह Dynamic island फीचर मिलता है, जिसे कंपनी ने मिनी कैप्सूल नाम दिया है. ये 50MP धांसू कैमरा, UNISOC T612 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज से लैस है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जो इस फोन के गोमिंग के मामले में अच्छा सपोर्ट करेगा. हाल ही में लॉन्च हुए Motorola, Infinix के स्मार्टफोन्स को ये कड़ी टक्कर दे सकता है. यहां जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Realme C51 की कीमत और पहली सेल
रियलमी के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपए है. Early Bird Sale इसकी आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी, जो कि केवल 2 घंटे यानी रात 8 बजे तक चलेगी. वहीं फर्स्ट सेल इसकी 11 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. आप अगर इस फोन की ICICI या फिर SBI कार्ड के जरिए पेमेंट करेंगे, तो इस पर फ्लेट 500 रुपए की छूट मिलेगी.
Realme C51 डिजाइन
ये स्टाइलिश ग्लिटर डिजाइन से लैस है. बैक पैनल अगर देखें तो वो ग्लिटरिंग ग्लास पाउडर प्रोसेस से बना है. ये काफी पतला और हल्का फोन है. थिकनेस इसकी 7.99mm है और वजन इसका 186 किलोग्राम है. इसे दो कलर ऑप्शन- Mint Green और Carbon Black में लॉन्च किया गया है.
iPhone 14 के जैसा हूबहू फीचर (Realme C51 Mini Capsule Feature)
Realme ने फोन में Mini Capsule फीचर को जोड़ा है. ये हूबहू iPhone के Dynamic Island की तरह काम करेगा. इसमें कॉल, मैसेज, सॉन्ग्स से लेकर वॉट्सऐप तक के नोटिफिकेशंस आएंगे.
Realme C51 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है. प्रोसेसर इसमें UNISOC T612 है. स्टोरेज इसमें 4GB RAM और 64GB है. ये डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP AI, सैकेंडरी कैमरा 0.8MP है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा दिया हुआ है. कंपनी का दावा है कि इस फोन से नाइट मोड में की पिक्चर्स काफी अच्छी क्लिक होती हैं.
रियलमी सी51 फोन 5000mAh बैटरी से लैस है. इसमें 33W Supervooc चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि फोन 28 मिनट में 0 से 50% चार्ज होने की क्षमता रखता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें