मोबाइल फोन ब्रांड Realme ने मंगलवार को भारत में वायरलेस इयर बड्स Realme Buds Air लॉन्च कर दी है. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने लॉन्च से पहले Realme Buds Air को टीज भी किया था. यह काफी हज तक Apple AirPods की तरह है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह बेहद महंग एप्पल के Apple AirPods और सैमसंग के Galaxy Buds की जगह लेगा. Realme Buds Air तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, येलो और व्हाइट में उपलब्ध है. इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी है. इन टेक्नोलॉजी से लैस यह इयरबड सबसे सस्ते ऑप्शन के तौर पर उभरेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme Buds Air की कीमत भारत में

भारत में Realme Buds Air की शुरुआती कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और Realme.com के माध्यम से 17 दिसंबर से दोपहर 2 बजे से शुरू है. कंपनी कस्टमर्स के लिए “hate-to-wait” सेल की मेजबानी कर रही है. 

Realme बड्स एयर फीचर्स

Realme Buds एप्पल एयर पॉड्स की तरह ही दिखते हैं लेकिन आपको इसमें कई रंग के ऑप्शन मिलते हैं. यह एक कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसमें एक USB Type-C port और एक फिजिकल बटन (पेयरिंग के लिए) है. चार्जिंग के संकेत के लिए एक एलईडी लाइट भी है. इसमें ब्लूटूथ पेयरिंग सपोर्ट भी है. इसमें वीयरर डिटेक्शन फीचर भी है. इसमें जब आप इसका यूज करते हैं तो यह खुद ही रिकॉगनाइज कर लेता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पावर बैक अप की बात करें तो इसमें 17 घंटे प्लेबैक की क्षमता है. इसमें कॉलिंग के लिए डुअल माइक लगे हैं. इतना ही नहीं, इसमें टच कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है. इसका मतलब है कि गूगल असिस्टेंट को लॉन्ग टैप कर एक्टिव कर सकते हैं. आप टच से ही म्यूजिक को प्ले और पॉज कर सकते हैं या आगे बढ़ सकते हैं.