रियलमी 5 की भारतीय बाजार में मंगलवार को पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री की गई और 30 मिनट के अंदर कंपनी का स्टॉक खत्म हो गया. रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट किया कि पहली सेल में कुल 1.2 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई. इसकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने दूसरे विशेष सेल की घोषणा की है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme 5 फोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 4जीबी/64जीबी की कीमत 10,999 रुपये और 4जीबी/128 जीबी की कीमत 11,999 रुपये है. 

Realme 5 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निग गोरिल्लला ग्लास 3प्लस सुरक्षा परत लगाया गया है. इसमें नया क्विलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी है और यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है. 

 

इस फोन क्वैड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है तथा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लैंस है. जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

Realme 5 के फीचर्स

Realme 5 में 6.5-इंच की बड़ी लंबी HD+ डिस्प्ले है. इसके डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 720×1600 पिक्सल है. इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन से लैस है. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 SoC चिपसेट है. इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें MicroSD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. इसमें प्राइमेरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का, इसमें सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल, तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा मैक्रो सेंसर है. फ्रंट कैमरा 13-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नाइपर है जो कि AI ब्यूटी मोड से लैस है. Realme 5 Pro में 5000 mAh की बैटरी लगी है.