Redmi 14C 5G Smartphone, Features, Price: साल 2025 में कई बड़े स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें पहला नाम Redmi 14C 5G का है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. वहीं, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं.गौरतलब है कि कंपनी ने इसी साल सितंबर में Redmi 14C का 4G लॉन्च किया था. स्मार्टफोन के अलावा कंपनी भारत में अपने नए टैब Xiaomi Pad 7 को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है.

Redmi 14C 5G Smartphone, Features, Price: 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन भारत में छह जनवरी 2025 को लॉन्च होगा. भारत में ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, जिसमें 720 x 1640 pixels और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. बड़ी स्क्रीन के कारण वीडियो देखने और गेम खेलने में मजा आएगा. फोन को अनलॉक करने के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Redmi 14c Mediatek प्रोसेसर पर चलेगा. ये Android v14 पर आधारित HyperOS पर रन करेगा.  

Redmi 14C 5G Smartphone, Features, Price: 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 0.08 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा 1080p @ 30 fps फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सेटअप मिला है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो  18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. आपको बैटरी बार-बार चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.   

Redmi 14C 5G Smartphone, Features, Price: 4GB RAM, 128 GB स्टोरेज वेरिएंट   

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में 4 GB RAM+128 GB स्टोरेज वेरिएंट होगा. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, लीक्स के मुताबिक ये एक मिड बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए के बीच हो सकती है.