आ रहा है पानी में घंटो इस्तेमाल करने वाला फोन, Realme 13 Pro है नाम, जानिए लॉन्च से पहले खासियत
Realme 13 Pro Series: रियलमी नए-नए फोन्स से तहलका मचाता रहता है. कंपनी एक बार फिर एक ऐसी सीरीज ला रही है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस.
Realme 13 Pro Series: Realme स्मार्टफोन बाजार में अपने नए-नए फोन्स से तहलका मचाता रहता है. कंपनी एक बार फिर एक ऐसी सीरीज ला रही है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. शुरू के दिनों में जब स्मार्टफोन आए थे तब उनकी टेक्नोलॉजी वैसी नहीं थी जो अब है. पहले ब्लर फोटो और सुस्त परफॉर्मेंस से लेकर कमजोर स्क्रीन और शॉर्ट बैटरी लाइफ आम बात होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पिछले कुछ सालों में, हमने स्मार्टफोन की क्वालिटी में उल्लेखनीय विकास देखा है, जिसमें हर जनरेशन का फोन इनोवेशन और यूजर एक्सपीरियंस की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है. आज के स्मार्टफोन पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और टिकाऊ हैं.
कंपनी का फोकस
किसी भी तेजी से विकसित हो रही टेक्नोलॉजी की तरह, इसमें हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है. बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश इंडस्ट्री को आगे बढ़ाता रहता है. अपने 13 प्रो सीरीज 5जी के अपकमिंग लॉन्च के साथ, रियलमी एक्सीलेंस की गारंटी दे रहा है. ब्रांड का प्राइमरी फोकस सभी सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार करना है. 13 प्रो सीरीज 5जी के साथ, रियलमी का लक्ष्य न केवल प्रभावशाली जानकारी देना है, बल्कि क्वालिटी की नींव पर निर्मित प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस प्रदान करना है, जो खास तौर से मिड-हाई सेगमेंट में कस्टमर्स की जरूरतों और डिमांड को पूरा करता है.
मिड-हाई स्मार्टफोन लाने का लक्ष्य
बेहतर क्वालिटी वाले स्मार्टफोन और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान कर रियलमी का लक्ष्य मिड-हाई स्मार्टफोन मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करना है. रियलमी एक ऐसे भविष्य की कल्पना करता है जहां बैटरी की परेशानी न हो, एक ऐसा भविष्य जो ज्यादा कैपेसिटी, स्मार्ट पावर मैनेजमेंट और ऐसी टेक्नोलॉजी से संचालित हो जो आपके लाइफ के साथ चलती रहे. यह केवल परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है, यह मजबूती के बारे में है.
घंटो बारिश में भीगने पर नहीं देगा धोखा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रियलमी ऐसे डिवाइस बनाने का प्रयास करता है, जो टिकाऊ और पावरफुल हो, जो डेली लाइफ की परेशानियों को आसानी से हल कर सके. कल्पना कीजिए कि आप अचानक बारिश में फंस गए, आपका फ्यूचर रियलमी स्मार्टफोन, अपनी IP65+ रेटिंग के साथ, बारिश को ऐसे झेल जाएगा जैसे कुछ भी नहीं हुआ हो.
फ्यूचर रियलमी स्मार्टफोन पानी में गिरने के बाद भी पूरी तरह से काम करते रहेंगे. 13 प्रो सीरीज 5जी इस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो यूजर्स के फोन गिरने और खरोंच की स्थिति में बचाव करते हुए प्रतिष्ठित एसजीएस फाइव-स्टार फॉल सर्टिफिकेशन का दावा करता है. रियलमी अपने सेल्स सर्विस को अगले लेवल पर ले जा रहा है. 13 प्रो सीरीज 5जी के साथ, रियलमी ने 30-दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी पेश की है. रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी 30 जुलाई को लॉन्च होगा, जो ब्रांड की जर्नी में एक नया चैप्टर जोड़ेगा और मिड-हाई स्मार्टफोन मार्केट में क्वालिटी के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगा.
12:48 PM IST