VIDEO: iPhone 15 खरीदना चाहिए या नहीं? आप भी देखें कैसे आए पब्लिक रिएक्शंस
Public Reaction on iPhone 15: इसकी डिमांड बढ़ने का एक रीजन है दिल्ली और मुंबई में बना एप्पल स्टोर. आइए जानते हैं इस वीडियो में किसने कितना किया खर्च और किसे खरीदना चाहिए iPhone 15.
Public Reaction on iPhone 15: Apple iPhone 15 सीरीज इंडियन मार्केट में आते ही छा गई है. iPhone 15 का क्रेज इस बार इतना है कि लोगों ने घंटों लाइन में लगकर इसका इंतजार किया. इसकी डिमांड बढ़ने का एक रीजन है दिल्ली और मुंबई में बना एप्पल स्टोर. आइए जानते हैं इस वीडियो में किसने कितना किया खर्च और किसे खरीदना चाहिए iPhone 15.
यहां देखें VIDEO: क्या बोलती पब्लिक
iPhone 15 सीरीज
- iPhone 15 सीरीज में इस बार (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट दिया गया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
- Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
- नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
- Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
- सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus ओरिजनल कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 15 128GB Storage Price ₹79,900
iPhone 15 256GB Storage Price ₹89,900
iPhone 15 512GB Storage Price ₹1,09,900
iPhone 15 Plus 128GB Storage Price ₹89900
iPhone 15 Plus 256GB Storage Price ₹99900
iPhone 15 Plus 512GB Storage Price ₹119900
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ओरिजनल कीमत
iPhone 15 Pro 128GB Storage Price ₹134900
iPhone 15 Pro 256GB Storage Price ₹144900
iPhone 15 Pro 512GB Storage Price ₹164900
iPhone 15 Pro 1TB Storage Price ₹184900
iPhone 15 Pro Max 256GB Storage Price ₹159900
iPhone 15 Pro Max 512GB Storage Price ₹ 179900
iPhone 15 Pro Max 1TB Storage Price ₹199900
06:34 PM IST