अगर आप PUBG (पबजी) गेम खेलते हैं तो अब जरा ध्यान से खेलिएगा. अगर आप इस गेम में कोई चीटिंग करने की आगे कोई कोशिश करते पाए जाएंगे तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. पबजी मोबाइल ने गेम में चीटिंग को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला किया है. इसमें कहा गया है कि प्लेयर्स को दोषी पाए जाने पर 10 साल तक के बैन का सामना करना पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बैन उन प्लेयर्स पर लगेगा जिन्हें डेवलपर्स के गेमिंग स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करता पाया जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "अनऑथराइज्ड थर्ड पार्टी ऐप या हैक करने वाले प्लेयर्स पर बैन लगाया जाएगा. हैक से प्लेयर्स को गलत तौर पर फायदा मिलता है."

प्लेयर्स के पास भी चीटिंग करने वाले गेमर के खिलाफ इन-गेम रिपोर्टिंग सिस्टम के जरिए जवाबदेही टीम को रिपोर्ट करने का ऑप्शन होगा, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे प्लेयर के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए. इसके साथ ही चीटरों के नाम को सार्वजनिक भी कर दिया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

पबजी मोबाइल महीने के आधार पर समस्याओं को हल करती है, ताकि उसके प्लेयर्स को एक साफ-सुथरा गेमिंग माहौल मिले. एक अभूतपूर्व कदम के तहत, कंपनी ने सितंबर में 3500 से ज्यादा प्लेयर्स पर बैन लगा दिया था.