गेमिंग की दुनिया में PUBG की पहचान खास रही है. लेकिन हालही में इस गेम को बनानेवाले ब्रेंडन ग्रीन ने PUBG की कंपनी Krafton  को छोड़ कर सबको चौंका दिया था. उनके कंपनी छोड़ते ही कयास लगाने शुरू हो गए थे कि ब्रेंडन अब किसी नए गेम के साथ धणाकेदार वापसी करेंगे. तो हो भी ऐसा ही रहा है. ब्रेंडन अपना नया गेम प्रोलॉग (Prolouge) लेकर आनेवाले हैं. ब्रेंडन ने बैटल रॉयल सीरीज की गेम्स को क्रिएट कर गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव किया था.

पेमेंट देना होगा खेलने के लिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नए गेम की जानकारी ब्रेंजन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि गेमर्स को उनके अगले गेम के लिए पेमेंट करना होगा. साथ ही ये भी कि वे किस प्रकार की गेम चाहते हैं. ब्रेंडन कहते हैं कि वह बड़े खेल तैयार करना चाहते थे. लिहाजा उनके नए स्टूडियो का मिशन है - "ऐसे पैमाने पर रियलिस्टिक सैंडबॉक्स दुनिया बनाने के लिए जिसका शायद ही कभी प्रयास किया गया हो. सैकड़ों किलोमीटर की दुनिया में हजारों खिलाड़ी बातचीत, खोज और निर्माण करते हैं.

प्लेयर को खुद खोजना होगा अपना रास्ता

उन्होंने यूजर्स को अपने नए गेम के बारे में बताया कि प्लेयर्स को यहां अपना रास्ता खुद खोजना होगा और उन्हें इसमें बने रहने के लिए अलग अलग टूल्स और रिसोर्सेज की जरूरत होगी. इस गेम काफी चैलेंजिंग होगा जिसमें प्लेयर को आगे बढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी. इस गेम में यूजर को रियल अहसास दिलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में भी लाए जाने की जानकारी उन्होंने दी.

भारत में बैन है PUBG

यह गेम भारत में लॉन्च किए जाने से पहले पीसी और कंसोल में खेला जाता था. इस क्रम में कॉल ऑफ ड्युटी, फोर्टनाइट जैसे गेम्स को भी लोकप्रियता दिलाई. भारत में भी बड़े पैमाने पर PUBG के दीवाने रहे हैं. लेकिन अब नए गेम के साथ यूजर्स कितना अपने आप को एडजस्ट कर पाते हैं ये तो आनेवाला वक्त बताएगा. हालांकि भारत में PUBG गेम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद से यूजर्स नए गेम की ओर शिफ्ट हुए हैं. लेकिन भारत में ब्रेंडन के गेम को मंजूरी मिलती है या नहीं देखना भी दिलचस्प होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें