प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा निकालना हो या पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम हो या फिर पैन कार्ड बनवना हो, इन सब काम के लिए 1 ही तरीका काम आ सकता है. मोदी सरकार ने पिछले कुछ समय में डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देने के मकसद से कई ऐप लॉन्च किए हैं. इन ऐप से रोजमर्रा के काम आसानी से हो जाते हैं. ऐसा ही एक ऐप UMANG है. इस ऐप को सरकार ने 2017 में लॉन्च किया था, लेकिन इतने टाइम के बाद भी काफी लोगों को इसके ऐप के बारे में नहीं पता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने जरूरी काम आसानी से कर सकते हैं. इस ऑल-इन-वन ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी सभी सरकारी सेवाओं जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार से जुड़े सभी काम कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस ऐप का यूज़ कैसे कर सकते हैं

1. EPF में आता है काम

आप इसकी मदद से EPF (Employees' Provident Fund) में जमा राशि यानी बैलेंस अमाउंट की जानकारी भी ले सकते हैं. यह ऐप Google, Apple और Windows प्लेटफ़ॉर्म पर अवेलेबल है. उमंग ऐप के जरिए आप अपना EPF बैलेंस चैक कर सकते हैं. किसी व्यक्ति की सैलरी से ईपीएफ अकाउंट में हर महीने एक तय राशि कंट्रिब्यूट करना जरूरी है. अगर किसी फर्म में 20 से ज्यादा एम्प्लॉई हैं तो वो कंपनी EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) के दायरे में आती है.

2. आधार करें अप्लाई

UMANG के जरिए आप घर बैठे आधार कार्ड अपलाई कर सकते हैं. साथ ही आप अपने आधार की सारी डिटेल्स भी चेक कर सकते है.

3. आधार लिंक की भी सुविधा

यह ऐप आपको PF अकाउंट या यूएएन नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने की सुविधा भी देता है. आप चाहें तो इस ऐप से पीएफ अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा सकते हैं. इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जिससे आप ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं.

कैसे लिंक करें आधार

Google प्ले स्टोर या Apple iOS से UMANG ऐप को डाउनलोड करें.

UMANG ऐप में EPFO ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब, 'eKYC Services' टैब पर क्लिक करें.

इसमें 'आधार सीडिंग' विकल्प पर टैप करें.

यहां आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा. UAN नंबर जोड़ दें. 

UAN-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा.

अपना आधार नंबर और जेंडर संबंधी जानकारी देनी होती है. 

OTP का इस्तेमाल कर इसे वेरिफाई करें. 

आधार आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

4. पासपोर्ट में भी आएगा काम

आप उमंग ऐप के इस्तेमाल से पासपोर्ट सेवा (passport service) से संबंधित सेवाओं के लिए भी कर सकते है, जैसे Umang App के जरिए आप पासपोर्ट केंद्र को लोकेट कर सकते हैं, पासपोर्ट बनने का स्टेटस चेक कर सकते है. इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंटस की जानकारी भी ले सकते हैं.