WhatsApp पर तेजी से फैल रहा एक खतरनाक Worm Malware, अपने फोन को ऐसे रखें Safe
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jan 31, 2021 03:38 PM IST
व्हाट्सऐप (WhatsApp) पहले से ही नई प्राइवेसी पॉलिसी (New Privacy Policy) को लेकर विवादों में है और अब व्हाट्सऐप यूजर्स पर मैलवेयर (Malware) का खतरा मंडराने लगा है. जानकारी में पता चला है कि व्हाट्सऐप पर एक खतरनाक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसके साथ मिलने वाले लिंक पर क्लिक करते ही फोन में Worm (वायरस) इंस्टॉल हो जाता है और फोन हैक हो जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह मैलवेयर कितना खतरनाक है और आप इससे अपने फोन को Safe रख सकते हैं.
1/5
कैसे फैल रहा यह मैलवेयर
मैलवेयर की जानकारी टेक सिक्योरिटी फर्म ESET के सिक्योरिटी रिसर्चर Lukas Stefanko ने दी है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार उन्होंने कहा कि इस मैलवेयर को एंड्रॉयड वॉर्म कहा है, जो फोन में ऐडवेयर अपलोड कर देता है और फिर आपके कॉन्टैक्ट में ऑटोमैटिक वॉट्सऐप मैसेज चला जाता है. इंफेक्टेड फोन पर जैसे ही कोई मैसेज आता है तो तुरंत रिप्लाई चला जाता है और इसके साथ ही मैलवेयर फैल रहा है.
2/5
वायरल हो रहे मैसेज में क्या है
TRENDING NOW
3/5
लिंक पर क्लिक करने पर है खतरा
मैसेज के साथ मिल रहे लिंक पर क्लिक करने पर गूगल प्ले-स्टोर जैसी एक फर्जी वेबसाइट खुलती है, जिसे हैकर्स ने स्पैम के लिए बनाया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स से हुवावे मोबाइल (Huawei Mobile) ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, जो पूरी तरह से फर्जी है. वहीं कुछ यूजर्स को फेक नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी मिला है.
4/5
मैलवेयर से कैसे बचाएं अपना फोन
5/5