क्या है Twitter Blue? इस सर्विस में यूजर्स को क्या मिलेगा, कितना लगेगा मंथली चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 18, 2021 02:12 PM IST
माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर (Twitter) पर अब आपके लिए पूरी तरह फ्री नहीं होगा. ट्वीटर एक ऐसी सर्विस शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए यूजर को कीमत चुकानी होगी. इस सर्विस को Twitter Blue कहा जा रहा है. स्वतंत्र ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने ट्वीटर के इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. दरअसल, यह कहा जा रहा है कि कंपनी रेवेन्यू के वैकल्पिक तरीकों पर भी काम रही है. हालांकि, ट्वीटर की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन है. हालांकि, Twitter Blue को यूजर ट्विटर का ब्लू टिक या वेरिफिकेशन न समझें. यह पूरी तरह पेड सर्विस ही होगी.
1/3
Twitter Blue: क्या सर्विस मिलेगी
Jane Manchun Wong के ट्वीट के मुताबिक, Twitter Blue subscription में सबसे आकर्षक फीचर ''undo tweet'' बटन का होगा. यह जीमेल की ईमेल सर्विस की तरह होगा, जिसमें यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के कुछ सेकंड के भीतर रोक सकते हैं. इसके अलावा, ट्वीटर अपने बुकमार्क फीचर को और बेहतर बना सकता है, जिसमें यूजर्स को अपने फेवरेट ट्वीट को एक कलेक्शन में सेव करने और व्यवस्थित करने का विकल्प मिलेगा. Twitter is calling their upcoming Subscription Service “Twitter Blue”, priced at $2.99/month for now, including paid features like: Undo Tweets: https://t.co/CrqnzIPcOH Collections: https://t.co/qfFfAXHp1o pic.twitter.com/yyMStpCkpr — Jane Manchun Wong (@wongmjane) May 15, 2021
2/3
Twitter Blue: कितनी देनी होगी कीमत
TRENDING NOW
3/3