Xiaomi सब पर भारी, टॉप 5 में इन स्मार्टफोन कंपनियों का है दबदबा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 12, 2021 03:40 PM IST
भारत के स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा कायम हैं. इनमें सबसे आगे शाओमी (Xiaomi) नंबर वन पोजिशन पर बनी हुई है. रिसर्च फर्म IDC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मार्च 2021 तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री साल दर साल आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 38 मिलियन पहुंच गई. जनवरी से मार्च के दौरान देश में 3.8 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने की. इन कंपनियों में Xiaomi के अलावा Samsung, Vivo, Oppo, और Realme शामिल हैं. आइए जानते हैं किस कंपनी कितने स्मार्टफोन बेचे.
1/5
Xiaomi नंबर 1
रिसर्च फर्म IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2021 तिमाही में Xiaomi ने 10.4 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री की. कंपनी का मार्केट शेयर 27.2 फीसदी रहा. सालाना आधार पर महज 3 फीसदी की ग्रोथ के बावजूद Xiaomi ने टॉप पोजिशन बनाए रखी. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शाओमी के तीन मॉडल Redmi 9, Redmi9A और Redmi 9 Power हैं. कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी रही. वहीं, मार्च 2021 तिमाही में कंपनी का Mi10i टॉप 5जी मॉडल रहा.
2/5
Samsung दूसरे नंबर पर
TRENDING NOW
3/5
Vivo को मिला तीसरा स्थान
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में Vivo तीसरे नंबर पर रही. उसका मार्केट शेयर 17.3 फीसदी रहा. उसमें मार्च 2021 तिमाही में 6.6 मिलियन फोन की बिक्री की. हालांकि, सालाना आधार पर वीवो की ग्रोथ 3 फीसदी घटी है. ऑलाइन चैनल पर इसका मार्केट शेयर सैमसंग से अधिक है. इसने आईपीएल किक्रेट लीग का टाइटल स्पांसरशिप दोबारा से हासिल किया है.
4/5
Oppo चौथे पायदान पर
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo चौथे नंबर पर रही. इसका मार्केट शेयर 12.2 फीसदी रहा. मार्च 2021 तिमाही के दौरान Oppo ने 4.7 मिलियन स्मार्टफोन की बिक्री की. 2021 की पहली यानी मार्च तिमाही में ओप्पो की बिक्री में सालाना आधार पर 35 फीसदी का उछाल आया है. उसका अफोर्डेबल A15 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा.
5/5