दुनिया के 5 सबसे महंगे SmartPhone, एक फोन की कीमत 360 करोड़ रुपए, जड़ा है हीरा और 24 कैरेट सोना
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 26, 2021 01:43 PM IST
स्मार्टफोन खरीदने का नंबर आता है तो हर कोई अच्छा ऑप्शन और सस्ती कीमत देखता है. कम कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन मिल जाए तो क्या बात है.. लेकिन शौकीनों की कमी नहीं है. एप्पल, Samsung जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर हर किसी की नजर रहती है. कीमत भले ही कुछ भी हो, लेकिन अगर स्मार्टफोन में कुछ अलग है तो कीमत चुकाने से भी परहेज नहीं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे भी फोन हैं, जिनकी कीमत प्रीमियम लग्जरी कारों से भी ज्यादा है. इनकी कीमत करोड़ों में हैं. आइए जानते हैं कौन से फोन हैं दुनिया से सबसे मंहगे स्मार्टफोन और क्यों...
1/5
फैलकॉन सुपरनोवा iPhone 6 पिंक डायमंड
कीमत- 360 करोड़ रुपए Falcon Supernova iPhone 6 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Apple कर रही है. हालांकि, इसकी डिजाइनिंग फैलकॉन ने की है. ये दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फोन है. यह आईफोन 6 का कस्टमाइज मॉडल है. इसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें हीरे लगे है, इसका केस भी रोज गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया गया है.
2/5
iPhone 4S Elite Gold
TRENDING NOW
3/5
iPhone 4 Diamond rose
4/5