Tech Wrap: टेक वर्ल्ड में रही इन 10 बड़ी खबरों के साथ हलचल, जानिए लॉन्च से लेकर तगड़े अपडेट्स
Written By: मोहिनी भदौरिया
Sat, Sep 07, 2024 01:48 AM IST
Tech Top 10: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर हफ्ते बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. कई बड़ी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स और अपडेट्स जारी करती हैं. इस रेस में Apple, Samsung, Acer, HP से लेकर कई कंपनियां शामिल हुईं, जिसमें Vivo, GoPro, YouTube जैसी कंपनियों का भी नाम रहा. वीडियो में देखिए किन खबरों ने मचाई हलचल.
1/10
Samsung WICKED Edition म्यूजिक फ्रेम लॉन्च
2/10
Apple iPhones की बदलेगी डिस्प्ले
TRENDING NOW
3/10
HP Victus स्पेशिल एडिशन लैपटॉप्स लॉन्च
4/10
GoPro ने लॉन्च किए दो नए कैमरा
GoPro ने लॉन्च किए दो नए कैमरा. GoPro HERO और GoPro HERO13 Black. GoPro HERO13 Black में Incredible 13x Burst Slo-Mo फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा HD 720p वीडियो में प्रति सेकेंड 400 फ्रेम कैप्चर करने की क्षमता रखता है. HERO कैमरा की बात करें, तो यह अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं. इनका वजन 86 ग्राम है. यह कैमरा वॉटरफ्रूफ है, जो कि 16 फिट पानी में 5 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है.
5/10
Acer के नए AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च
Acer ने अपने नए Predator Orion 7000 डेस्कटॉप और Nitro V 16 लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, जो AI-पावर्ड गेमिंग फीचर्स के साथ आते हैं. ये डिवाइसेस गेमिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाती हैं, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो हाई-परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की तलाश में हैं." Predator Orion 7000 की शुरुआती कीमत है 250,000 रुपए, वहीं, Nitro V 16 की शुरुआती कीमत है 1,10,000 रुपए.
6/10
WhatsApp में आ रहे हैं नए अपडेट्स
WhatsApp में आ रहे हैं ढ़ेर सारे अपडेट्स. पहला Contact Syncing फीचर. जो एक WhatsApp अकाउंट में कॉन्टेक्स को सेव करने की सर्विस देता है. ऐसे में अगर आप डिवाइस बदलते हैं, तो भी सेव WhatsApp फोन नंबर दूसरे फोन में इस्तेमाल किए जा सकेंगे. दूसरा- Viewer list, इसके जरिए स्टेटस सेक्शन को व्यूअर लिस्ट से ओपन किया जाएगा.
7/10
Infinix Hot 50 5G की धमाकेदार एंट्री
8/10
बच्चों की सुरक्षा के लिए YouTube का नया कदम
9/10
OpenAI के GPT-Next की जल्द एंट्री
10/10