Tech Round Up: Apple के WWDC इवेंट की लॉन्च डेट से लेकर Redmi के स्मार्टफोन्स तक- जानिए इस हफ्ते क्या-क्या हुआ खास
Written By: मोहिनी भदौरिया
Fri, Mar 31, 2023 06:28 PM IST
Tech Round Up: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर हफ्ते कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. टेक से जुडी कई बड़ी कंपनियों ने अपने अपडेट्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, इवेंट की जानकारी साझा की है. इस हफ्ते Apple, Meta से लेकर कई कंपनियों ने अपने अपडेट्स जारी किए हैं, तो वहीं Samsung, Motorola जैसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में गैजेट्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या-क्या हुआ खास.
1/10
Apple WWDC 2023 की डेट अनाउंस
2/10
FB-Insta का ब्लू टिक भी होगा पेड
TRENDING NOW
3/10
Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च
4/10
Apple ने लॉन्च की 'Pay Later' सर्विस
Apple के गैजेट्स खरीदना अब और भी आसान होगा. Apple ने लॉन्च की 'Apple Pay Later' सर्विस. इस स्कीम की मदद से यूजर्स बिना पूरा पेमेंट दिए प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. बाद में इसका पूरा पेमेंट करना होगा. पेमेंट के लिए 6 हफ्तों का वक्त मिलेगा और 4 किस्तों में पूरा भुगतान करना होगा. इस पर न तो कोई ब्याज देना होगा और न ही कोई फीस लगेगी.
5/10
Microsoft का Security Co-pilot लॉन्च
6/10
Asus के 5 नए गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च
Asus ने लॉन्च किए ROG सीरीज के नए गेमिंग लैपटॉप्स. इनमें Strix (स्ट्राइक्स) Scar 16, Scar 18 और Zephyrus (जे़फ्यूरस) M16 में 13th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Scar 17, और Zephyrus Duo 16 में Rygen 9 7945Hx चिपसेट दिया गया है. ROG सीरीज का स्टार्टिंग प्राइस 2, 69,990 रुपए है. वहीं, Zephyrus M16 और Duo 16 की प्राइस 2,99,990 रुपए है.
7/10
Moto G13 हुआ लॉन्च
8/10
Infinix का Hot 30i लॉन्च
9/10
Samsung पोर्टेबल SSD लॉन्च
10/10