लपक लो! फिर नहीं मिलेंगी इससे सस्ती Smartwatch, लिस्ट में Samsung, Redmi हैं शामिल- ₹300 से भी कम में खरीदने का मौका
Written By: मोहिनी भदौरिया
Tue, May 07, 2024 03:53 PM IST
Smartwatches under ₹1000 on Amazon Sale 2024: ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने 2 मई को अपनी सेल (Great Summer Sale) शुरू की थी. इसका आज यानी 7 मई को आखिरी दिन है. सेल के दौरान कई स्मार्टवॉच (Smartwatches under budget) को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. साथ ही, इन्हें No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच कई वॉच फेस, वर्कआउट मोड और हेल्थ फीचर्स के साथ अवलेबल है. लिस्ट में Xiaomi, Amazfit और Honor जैसे बड़े ब्रांड्स की स्मार्टवॉच शामिल हैं. जानिए किसे कितना सस्ता खरीद सकते हैं.
1/6
Noise Vortex Plus
2/6
Samsung Galaxy Fit3 (Gray)
Samsung की इस वॉच में 40mm का AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा, वॉच 13 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इसमें एल्यूमिनियम की बॉडी दी गई है. स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग, SpO2, HR और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर से लैस है. इसमें वॉटर और डस्ट के लिए 5ATM और IP68 रेटिंग दी गई है. यह तीन कलर में आती है. स्मार्टवॉच का ओरजिनल प्राइस 4,999 रुपये है.
TRENDING NOW
3/6
Redmi Watch 3 Active
ब्लूटूथ कॉलिंग वाली रेडमी की इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस वॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. इसके अलावा, स्मार्टवॉच 12 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ आती है. वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और कई हेल्थ फीचर जैसे SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग से लैस है. वॉच में SOS फीचर भी दिया गया है. इसकी कीमत 2,450 रुपये है. वॉच को अमेजन से 121 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है.
4/6
HONOR CHOICE Watch
इस स्मार्टवॉच में 1.95 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में 120 वर्कआउट मोड दिए गए हैं. स्मार्टवॉच 5ATM के साथ आती है. इसमें 12 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है. स्मार्टवॉच में बिल्ट इन मल्टी-सिस्टम GNSS मिलता है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये है. इसे 291 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं. ICICI के कार्ड पर 1250 रुपये तक की छूट है.
5/6
boat Xtend Smartwatch
boAt Xtend Smart Watch आती है Alexa के Built-in सपोर्ट के साथ. इसमें 1. इंच की HD डिस्प्ले है. आप इसमें Multiple Watch Faces लगा सकते हैं. Stress Monitor, Heart और SpO2 Monitoring से लैस इस वॉच में 14 से ज्यादा Sports Modes हैं, Sleep Monitor है और 5 ATM & 7 Days का बैटरी बैकअप है (Pitch Black). इसकी कीमत 999 रुपये है.
6/6