Multibagger PSU Stock: 200 रुपये वाले स्टॉक पर बुलिश ब्रोकरेज, नोट करें नए टारगेट्स
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Dec 04, 2024 01:25 PM IST
Multibagger PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी GAIL (Gas Authority of India Limited) के शेयरों पर बुधवार को फोकस है. सरकारी कंपनी के शेयरों में पौने तीन फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और ये 205 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. शेयरों में तेजी ब्रोकरेज की ओर से रेटिंग मिलने के बीच आई.
1/5
GAIL पर ब्रोकरेज फर्म की राय
2/5
Jefferies on GAIL
TRENDING NOW
3/5
Morgan Stanley on GAIL
4/5
क्यों खरीदें GAIL?
Jefferies ने कहा कि भारत में गैस की बढ़ती मांग एक बड़ा ट्रिगर है. नए उत्पादन, LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) अनुबंध, और विस्तारित पाइपलाइन कनेक्टिविटी से भारत की गैस मांग में तेजी जारी रहेगी. FY26 तक दो प्रमुख पाइपलाइनों के शुरू होने से GAIL की ट्रांसमिशन बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है. मार्च तक टैरिफ बढ़ने की संभावना से ट्रांसमिशन बिजनेस की फिर से री-रेटिंग हो सकती है.
5/5