भारत का इकलौता Tax Free State! यहां करोड़ों कमाने वालों को भी नहीं देना पड़ता ₹1 का भी टैक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 04, 2024 09:49 AM IST
Tax Free State in India: अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो आपको अपनी कमाई पर टैक्स स्लैब के हिसाब से Income Tax भरना होता है. लेकिन भारत में एक राज्य ऐसा है, जिसे इस नियम से पूरी तरह से मुक्त किया गया है. ये भारत का इकलौता Tax Free State है. यहां लोग करोड़ों की कमाई भी कर लें, तो भी आयकर विभाग उनसे इनकम टैक्स के नाम पर ₹1 भी नहीं वसूल सकता. जानिए इसकी वजह क्या है.
1/5
इस राज्य में नहीं लगता है कोई टैक्स
2/5
सेक्शन 10 (26AAA) के तहत मिली है ये छूट
TRENDING NOW
3/5
इस राहत को देने की क्या है वजह?
इनकम टैक्स के मामले में सिक्किम के लोगों को इतनी बड़ी राहत क्यों दी गई है? कि ये सवाल जरूर आपके मन में होगा. बता दें कि 1975 में सिक्किम का भारत में विलय हुआ था, लेकिन सिक्किम इस शर्त पर भारत में शामिल हुआ था कि वो अपने पुराने कानून और स्पेशल स्टेटस को बरकरार रखेगा, इस शर्त को मान लिया गया. बता दें कि सिक्किम को संविधान के आर्टिकल 371-एफ के तहत विशेष दर्जा मिला हुआ है.
4/5