Google Meet ऐप के फ्री वर्जन पर अब नहीं होगी अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग, सितंबर से लिमिट तय
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 27, 2020 07:47 PM IST
वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) के यूजर्स अब 30 सितंबर से अनलिमिटेड टाइम के लिए ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समयसीमा के लिए तय कर दिया गया है. अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समयसीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया जाएगा, हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया क्योंकि महामारी के चलते ज्यादा संख्या में लोग घर से काम कर रहे थे. (ज़ी बिज़नेस)
1/5
इतने लोगों के साथ फ्री मीटिंग
2/5
प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स पर कंपनी की राय
TRENDING NOW
3/5
इस फीचर को कर देगा डिस्कंटिन्यू
4/5