इस तारीख को लॉन्च होगा अभी तक का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
Written By: मोहिनी भदौरिया
Tue, Dec 01, 2020 11:35 AM IST
In Pics yet to be launched stunning Vivo V20 Pro: वीवो वी 20 प्रो (Vivo V20 Pro) इंडिया कल यानि 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन अब तक सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने का दावा करता है. साथ ही फोन 5 g स्पोर्ट के साथ आता है. ये स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड (One Plus Nord) और सैमसंग गैलेक्सी एम 51 (Samsung Galaxy M51) के साथ कमपीट करेगा. हालांकि लॉन्च के लिए बस एक दिन का इंतजार बाकि है. लेकिन, उससे पहले हमने इस फोन पर हाथ अजमाया है, आज हम आपको बताएंगे इस फोन के लूक, डिजाइन और फीचर्स के बारे में
1/4
भारत में Vivo V20 Pro की कीमत
लॉन्च के दौरान भारत में V20 प्रो की कीमत का ऐलान किया जाएगा. हालाँकि, यह लगभग 30,000 रुपये में होने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन को V20 और V20 SE की तरह किफायती कीमत में साथ पेश किया जाएगा. Vivo V20 की भारत में कीमत 24,990 रुपये है और प्रो मॉडल निश्चित रूप से इससे महंगा होगा. आप कुछ लॉन्च ऑफर की उम्मीद कर सकते हैं.
2/4
Vivo V20 Pro के फीचर्स
TRENDING NOW
3/4