नए साल में अपने घर का सपना होगा पूरा, ये PSU बैंक कर रही है प्रॉपर्टी नीलाम, जानें कैसे खरीद सकते हैं आप
Written By: कुमार सूर्या
Thu, Jan 16, 2025 10:46 AM IST
Bank of Baroda MEGA E-Auction: अगर आप भी घर, मकान या प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. नए साल में आपके अपने घर का सपना सच करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) मेगा ई-ऑक्शन (Mega E-Auction) करने जा रहा है, जिसमें आप बेहद कम बोली लगाकर घर, दुकान या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस मेगा ई-ऑक्शन की पूरी डीटेल.
1/6
कब है मेगा ई-ऑक्शन
2/6
सरफेसी एक्ट के तहत होगी नीलामी
TRENDING NOW
3/6
कैसे लगाएं ऑक्शन में बोली
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए भारतीय बैंकों की गिरवी रखी गई नीलामी के eBkray पोर्टल Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information (IBAPI) पर विजिट करना होगा. यूजर्स बिना रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन के सीधे पोर्टल पर एक्सेस कर सकते हैं. इच्छुक बिडर (bidders) बैंक-वार (Bank wise) और स्थान (राज्यों और जिलों) के सेगमेंट डेटा का सलेक्शन कर सकते हैं. खास बात ये है कि यूजर्स राज्य, जिले और बैंकों के हिसाब से प्रॉपर्टी खोज सकते हैं.
4/6
क्या है IBAPI पोर्टल
भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल बैंक द्वारा नीलाम की जानेवाली संपत्तियों के डिस्प्ले के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) वित्त मंत्रालय की नीति के अंतर्गत भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है. इसकी शुरुआत पब्लिक सेक्टर के बैंकों से की जा रही है. खरीदार संपत्तियों के डिटेल जानने और नीलामी में भाग लेने के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
5/6
मेगा ई-ऑक्शन के फायदे
6/6