कमाल की है इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की घड़ी. हार्दिक पांड्या काफी लग्जरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके शूज, ड्रेसिंग सेंस से लेकर घड़ी कलेक्शन तक सब एकदम शानदार हैं. वहीं हार्दिक पांड्या की एक घड़ी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जी हां दौलत और शोहरत हासिल करने वाले हार्दिक पांड्या की घड़ी इस वक्त खूब चर्चाएं बटोर रही है, जिसकी कीमत जानकार आप भी हैरान रह जाएंगा.
1/4
हार्दिक की घड़ी ने इंटरनेट पर बढ़ाया क्रेज
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नई घड़ी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. हार्दिक की इस घड़ी को इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. क्रिकेटर की इस घड़ी की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां इस घड़ी की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
2/4
क्या नाम है Hardik की इस स्पेशल घड़ी का
हार्दिक पांड्या के हाथ में जो घड़ी है, उस ब्रांड का नाम Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 है. बता दें हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं. आज अपनी मेहनत के दम पर ही दोनों ने ऊंचाइयां हासिल की हैं. (Hardik Pandya Watch Name) दोनों ही भाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
Patek Philippe Nautilus के आते हैं अलग-अलग वैरिएंट
Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 में कुछ ऑफ-कैटलॉग वेरिएंट हैं, जो सिर्फ गिने-चुने कस्टमर्स के लिए रिजर्व किए गए हैं, इसमें डार्क-डायल वॉच उनमें से एक है. (Patek Philippe Nautilus Different Variants) इन अल्ट्रा-रेट Patek की कीमतें भी अलग-अलग हैं.
4/4
महंगी घड़ियों और गाड़ियों के हैं शौकीन
हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को महंगी घड़ियों और गाड़ियों का काफी शौक है. (luxurious lifestyle of hardik pandya) इन दोनों भाइयों ने मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट खरीदा है. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं. इन भाइयों का ये आलीशान घर 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.