वीडियो कॉलिंग ऐप Meet के लिए Google ने दिए यह टिप्स, बातचीत होगी और आसान
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Aug 23, 2020 07:00 AM IST
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने अपने वीडियो कॉलिंग एप Meet का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कुछ आसान टिप्स सुझाए हैं, जिससे खराब लाइटिंग और कैमरे के हिलने-डुलने जैसी चीजों से बचा जा सकता है. कंपनी ने बताया कि जब आप अपने फोन पर गूगल मीट का इस्तेमाल करेंगे तो वीडियो अब अपने आप ही कम रोशनी में खुद को ढाल लेगा. IANS की खबर के मुताबिक, गूगल की मीट टेलीकांफ्रेंसिंग सर्विस अब हर रोज अपने साथ 30 लाख यूजर्स को जोड़ रही है. (ज़ी बिज़नेस)
1/5
सबसे पहले अपना बैकग्रांउड चुनें
2/5
बैकग्रांउड को ब्लर कर सकेंगे
TRENDING NOW
3/5
खुद को देखे जाने वाले लेआउट की तैयारी
4/5
जीमेल इनबॉक्स से हटने की भी जरूरत नहीं
5/5