फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. सितंबर से फेसबुक पर क्लासिक लुक मिलना बंद हो जाएगा. हालांकि ये सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है. जो भी यूजर्स डेस्कटॉप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं उनको क्लासिक लुक नहीं मिलेगा.
1/5
जल्द मिलेगा नया लुक
फ़ेसबुक के मुताबिक़ जल्द ही फ़ेसबुक क्लासिक ख़त्म किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि फ़ेसबुक की नई वेबसाइट में कई चेंज किए गए हैं और कंपनी लोगों को नए लुक का अनुभव कराने के लिए उत्साहित है. इसके साथ ही कंपनी उम्मीद करती है कि सभी यूजर्स को नया लुक पसंद आएगा. (Image:Reuters)
2/5
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Engadget की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लू नेविगेशन बार के साथ क्लासिक फेसबुक वेब डिजाइन अब सितंबर से डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने पिछले साल अपने डेवलपर सम्मेलन में जिस डिजाइन की घोषणा की थी, वह मई से नया डिफॉल्ट डिजाइन है. हालांकि, यह अभी भी लोगों को 'क्लासिक' डिजाइन पर वापस जाने का विकल्प देता है.
TRENDING NOW
3/5
बदलेगा यूजर्स का एक्सपीरियंस
बता दें यूजर्स के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट लेकर आती रहती है. इसके साथ ही ऐप के इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए भी कंपनी नए-नए फीचर एड करती रहती है. (Image:Reuters)
4/5
सितंबर से नहीं कर पाएंगे एक्सेस
फेसबुक काफी वक्त से अपनी डेस्कटॉप साइट पर नया लुक टेस्ट कर रहा था और सितंबर से यूजर्स 'क्लासिक फेसबुक' एक्सेस नहीं कर पाएंगे. (Image:Reuters)
5/5
चुन सकते हैं कोई भी इंटरफेस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने इस साल के शुरुआत में अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नए यूजर इंटरफेस को रोलआउट किया था. तब Facebook ने यूजर्स को विकल्प दिया था की वह नए विकल्प को चुन सकते हैं या फिर ऑरिजनल इंटरफेस को चुन सकते हैं. फेसबुक वेबसाइट पर FAQ पेज के अनुसार, अब फेसबुक पुराने यूजर इंटरफेस को चुनने का विकल्प हटाने जा रही है, बता दें की इसे क्लासिक फेसबुक नाम दिया गया है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.