Bhai Dooj Gift Ideas: अपने भाई-बहन के एंटरटेनमेंट और हेल्थ का रखें ख्याल, गिफ्ट करें स्मार्ट वॉच, Neck Bands से लेकर ये गैजेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 01, 2021 04:21 PM IST
Bhai Dooj Gift Ideas: अगर आप इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) खास तौर पर भाई दूज पर अपने भाई-बहन को कुछ अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. ये समय अपने भाई-बहन को गैजेट्स गिफ्ट करने का काफी अच्छा समय है. ऐसे में आप ऑनलाइन इन गैजेट्स की खरीदारी कर दिवाली कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स का भरपूर मजा उठा सकते हैं. (Diwali Cashback on Gadgets) इसके अलावा कोई भी इस समय ऑनलाइन ऑर्डर करेगा, तो उसे समय पर डिलीवर कर दिया जाएगा. वहीं सभावना है कि ये ऑफर दिवाली के बाद खत्म हो जाएगा. इस लिस्ट में हम आपके लिए 10 ऐसे ही गैजेट लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप भाई दूज को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं.
1/8
zebronics speaker
2/8
Noise Colorfit Pulse Spo2 Smartwatch
TRENDING NOW
3/8
zebronics zeb wireless headphones
Zebronics Zeb Wireless headphones में 9 घंटे का प्लेबैक टाइम, FM रेडियो और माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है. AUX कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी कीमत 599 रुपए है. बिल्ट इन माइक से ऑनलाइन क्लास, कॉन्फ्रेंस और कॉल करने में आसानी होती है. इसमें पावरफुल, पंची बेस के साथ डायनामिक साउंड मिलता है. ये वजन में भी हल्का है.
4/8
Mi Smartband 5
5/8
Mivi Bluetooth Speaker
6/8
pTron Earbuds
7/8