नए साल में बदल गया है आपका AC, जानिये अब कितने डिग्री में होगा ऑन, बचेगी बिजली
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 07, 2020 09:09 PM IST
नए साल में अगर आप एयर कंडिशनर (AC) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके इस्तेमाल के लिए अब नए नियमों को समझ लेना चाहिए. दरअसल, सरकार ने इसको लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं. यानी नए साल में चाहें आप विंडो एसी खरीदें या स्पिलिट एसी, इसमें आपको बदलाव देखने को मिलेंगे. यानी नए साल में आपका एसी अब बदल चुका है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने अब बिकने वाले सभी एसी के लिए डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री करने के निर्देश दिए हैं. हां ऐसा नहीं है कि आप कूलिंग को कम या ज्यादा नहीं कर सकेंगे.
1/4
बिजली की होगी बचत
इस कदम से देशभर में बिजली की बचत होगी. दरअसल अधिकांश लोग डिफॉल्ट टेम्परेचर पर जो पहले 16 डिग्री था, पर ही एसी चलाते हैं तो ऐसे में कई लोग एसी को चलाए ही छोड़ देते हैं. ऐसे में 16 डिग्री में ऑन होने पर एसी का बिल 24 डिग्री में ऑन होने के मुकाबले ज्यादा आता था. ऐसे में 24 डिग्री में ऑन होने पर देशभर में बिजली की भारी बचत होगी. (फोटो - रॉयटर्स)
2/4
16 डिग्री तक ला सकेंगे टेम्परेचर
TRENDING NOW
3/4