Panasonic ने भारत में फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे उतारे, जानें कितनी है कीमत
Panasonic: ल्यूमिक्स एस1 और एस1 आर सीरीज के कैमरों में क्रमश: 24एमपी और 47.3एमपी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर लगे हैं. कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि ये कैमरे ए-माउंट स्टैंडर्ड पर आधारित हैं और इनसे शानदार तस्वीरें मिलती हैं.
नया ल्यूमिक्स सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाएगा.(सांकेतिक फोटो ट्विटर से)
नया ल्यूमिक्स सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड डिजाइन के लिए जाना जाएगा.(सांकेतिक फोटो ट्विटर से)