लॉकडाउन में भी रिपेयर करा सकेंगे अपना मोबाइल फोन, शुरू की यह सर्विस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने एक ऑनलाइन रिपेयरिंग सेवा शुरू की है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. लोग घरों में कैद हैं. तमाम बाजार, मॉल, सिनेमाघर, ट्रेन, बस, हवाई जहाज सभी बंद हैं. ऐसे में घरों में बंद लोगों के लिए समय के सदुपयोग के लिए बस उनका मोबाइल फोन (Mobile Phone) ही सहारा है. और ऐसे में अगर आपके मोबाइल फोन में कुछ दिक्कत आ जाती है तो यह किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होगा.
लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. लॉकडाउन के दौरान भी आपके मोबाइल फोन (Smartphones) में आई बुनियादी कमी या सॉफ्टवेयर से जुड़ी किसी भी समस्या को ऑनलाइन ही दूर किया जा सकता है.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने एक ऑनलाइन रिपेयरिंग सेवा शुरू की है, जो बुनियादी समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी. कंपनी ने कहा, "हमने एक ऑनलाइन रिपेयर सेवा शुरू की है जो आपको बेसिक समस्याओं और सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी."
इस बीच, कंपनी ने सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण सभी ऑन-ग्राउंड संचालन को निलंबित कर दिया है और ओप्पो एमको एम-31 के लॉन्च को भी स्थगित कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दान में दिए 1 करोड़ रुपये
ओप्पो ने महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PM Cares Fund) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संकट कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है.