Oppo K3 पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ इसी महीने हो सकता है लॉन्च, इतनी रह सकती है कीमत
Oppo: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी ओप्पो के3 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इस पोस्टर में कंपनी ने Oppo K3 नाम नहीं लिखा है. इसकी बजाए पोस्टर में 3.0 लिखा हुआ है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo K3 को इसी महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें इस साल ही मई में कंपनी ने इसे चीन के बाजार में पेश किया था. अमेजन इंडिया ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक टीजर पोस्टर पोस्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी ओप्पो के3 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इस पोस्टर में कंपनी ने Oppo K3 नाम नहीं लिखा है. इसकी बजाए पोस्टर में 3.0 लिखा हुआ है.
खबरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 10801 x 2340 पिक्सल है और अस्पेक्ट रेश्यो बिना किसी नोच डिजाइन के 19:5:9 है. इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी रैम यानी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर से संचालित है. कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं है लेकिन यह 20 हजार रुपये के करीब रह सकती है.
Oppo K3 में डुअल कैमरा सेट अप है जिसमें 16MP + 2MP कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ लगा है. जहां तक सेल्फी के लिए कैमरे की बात है तो इसमें 16MP का कैमरा लगा है. बैटरी बैक अप भी आपको इसमें शानदार मिलेगा. इसमें 3,765 mAh नॉन रिमूवल बैटरी लगी है. इस स्मार्टफोन का वजन 191 ग्राम है. इसका आकार 161.2×76.0×9.4mm है. फोन में कनेक्टिविटी के तौर पर WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Dual 4G VoLTE, Bluetooth 5, USB Type-C and GPS + GLONASS मौजूद है.
(इनपुट एजेंसी से)