OPPO Find N5 Features and Specification: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO का नया फोल्डेबल Find N5 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Peter Lau ने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक रिवील किया है. फोन का टीजर शेयर करने के साथ ही पीटर ने दावा किया है कि ये दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. फर्स्ट लुक में देखा जा सकता है कि OPPO Find N5 एक स्टैंडर्ड पेंसिल (7 से 8 mm) से भी पतला होगा.  

OPPO Find N5: स्मार्टफोन को मिली है IPX8 रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OPPO Find N5 के टीजर के मुताबिक फोल्ड होने पर स्मार्टफोन 11.7 मिमी हो जाता है. लीक्स के मुताबिक, तो यह फोन एक नए डिजाइन में आएगा, स्लीक प्रोफाइल को बनी रहेगी लेकिन,  फिर भी पतला ही रहेगा. फोन को IPX8 रेटिंग भी मिल सकती है, जिससे यह पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा. गौरतलब है कि कई कंपनियां फोल्डेबल और स्लिम डिजाइन वाले फोन बनाने की कोशिश कर रही हैं. सैमसंग और हुवावे जैसी बड़ी टेक कंपनियां पहले से ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में ला चुकी हैं.

OPPO Find N5: हैसलब्लैड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

OPPO Find N5 के दूसरे फीचर्स की बात करें तो हैसलब्लैड ब्रांड का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जूम क्वालिटी को बेहतर करने के लिए पेरिस्कोप लेंस दिया गया है. स्मार्टफोन पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जा सकता है. OPPO Find N5 में 6000 mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. इसके अलावा, इसमें सैटेलाइट से बात करने की सुविधा भी होगी, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी संपर्क बना रहेगा. OPPO Find N5 की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.

चीनी मीडिया के मुताबिक OPPO Find N5 चीन में फरवरी में लॉन्च हो सकता है. लीक्स के मुताबिक 6.85-inch की मेन स्क्रीन, 2K रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट के लिए LTPO टेक्नोलॉजी होगी. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS पर रन करेगा. साथ ही इसमें NFC सपोर्ट भी मिलेगा.