इलेक्ट्रोनिक बाजार के एक बड़े हिस्से पर स्मार्टफोन का कब्जा है. और स्मार्टफोन की बात करें तो भारत में चीनी कंपनियों ने बाजार पर अपनी पकड़े बनाई हुई है. अभी तक शिओमी ने अन्य सभी स्मार्टफोन निर्माताओं को पीछे छोड़ा हुआ था. लेकिन अब एक अन्य चीन की कंपनी ने शिओमी को काफी पीछे छोड़ दिया है. वनप्लस सबको पीछे करते हुए भारत के स्मार्टफोन बाजार में टॉप पर पहुच गया है. वनप्लस ने स्मार्टफोन के 40 फीसदी बाजार पर कब्जा जमा लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल कंपनियों पर नजर रखने वाली संस्था काउंटरप्वाइंट ने अपने सर्वे में यह खुलासा किया है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में OnePlus 6, सैमसंग गैलेक्सी नोट-9 और सैमसंग गैलेक्सी ए-8 स्टार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले तीन टॉप स्मार्टफोन हैं. तीसरे नंबर पर Apple है. 

वनप्लस 6

OnePlus 6 का हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. इसके बाद वनप्लस 6 रेड एडिशन लॉन्च किया गया था. OnePlus 6 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.

कंपनी ने पहले वर्जन को मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक कलर और मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन पेश किया. इसके कुछ दिनों बाद इसका रेड एडिशन लॉन्च किया गया था. रेड एडिशन एंबर जैसे इफेक्ट के साथ है और दावा है कि यह खास क्राफ्टमेनशिप और मेटेरियल डिज़ाइन से लैस है. 

सैमसंग गैलेक्सी नोट-9

Samsung ने अगस्त में Galaxy Note 9 लॉन्च किया था. यह गैलेक्सी नोट 8 का अपग्रेडेड वेरियंट है. इसका डिजाइन भी नोट-8 की तरह रही है. यह फोन आपके लैपटॉप के लगभग सारे काम कर सकता है. गैलेक्सी नोट 9 के साथ ब्लूटूथ सपॉर्टेड एस पेन स्टायलस दिया गया है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ब्लू कलर में पेश किया गया था. नोट 9 में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, क्वाड एचडी+ रेजॉलशन 2960x1440 से लैस है. सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है.

नोट 9 में फ्लैगशिप 2.7 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि नोट 9 गैलेक्सी नोट 8 से 33 प्रतिशत ज्यादा तेज है और यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

काउंटरप्वाइंट के मुताबिक, स्मार्टफोन मार्केट में 28 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दक्षिण कोरिया का Samsung दूसरे नंबर पर रही है. Apple  25 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है.