Tech Top 10: इस हफ्ते ये नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए CES में आपको क्या मिलेगा खास
साल 2020 में भी आपको टेक्नोलॉजी के मामले में काफी नए-नए अनुभव मिलने वाले हैं. इस साल भी स्मार्टफोन कंपनियां कई नए फीचर लेकर आएंगी. इसी बीच बता दें के इस साल Consumer Electronics Show (CES) 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
Consumer Electronics Show (CES) 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. (Zeebusiness)
Consumer Electronics Show (CES) 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. (Zeebusiness)
साल 2020 में भी आपको टेक्नोलॉजी के मामले में काफी नए-नए अनुभव मिलने वाले हैं. इस साल भी स्मार्टफोन कंपनियां कई नए फीचर लेकर आएंगी. इसी बीच बता दें के इस साल Consumer Electronics Show (CES) 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम में दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां हिस्सा लेंगी. CES 2020 में आपको कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि साल 2020 के शुरुआती महीने में कौन-कौन से नए फोन लॉन्च होंगे.
1. CES 2020 में लांच होंगे कई नए प्रोडक्ट्स
लास वेगास में अगले हफ्ते होगा CES 2020
जनवरी 7-10 के बीच सबसे बड़ा टेक शो
2. CES 2020 में नई स्मार्टवॉच लाएगी Amazfit
Amazfit की टी-रेक्स लांच करने की तैयारी
कंपनी लांच करेगी अपना पहला ईयरफोन
TRENDING NOW
3. ट्रू वायरलेस स्टीरियो सेगमेंट में एप्पल का दबदबा
एप्पल का इस सेगमेंट में 43% मार्केट शेयर
शाओमी 7% के साथ दूसरी पायदान पर
4. वीवो का नया स्मार्टफोन वीओ S1 प्रो
19,990 रु रखी गयी वीवो S1 प्रो की कीमत
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आएगा
5. नए साल में वीवो करेगी स्ट्रेटेजी में बदलाव
ऑनलाइन, ऑफलाइन एक साथ लांच होंगे फोन
दोनों प्लेटफॉर्म पर एक जैसी कीमत और ऑफर
देखिए इस हफ्ते के टेक टॉप 10-
6. F सीरीज का नया फोन ला सकता है ओप्पो
युवाओं को लुभाने की होगी कोशिश
चीन में रेनो 3 और रेनो 3 प्रो भी लांच
7. 2020 के लिए ओप्पो ने किया बड़ा दावा
भारत में 100 मिलियन हैंडसेट्स बनाएगी कंपनी
फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन पर होगा फोकस
8. साइबर सिक्योरिटी के लिए चैलेंजिंग रहेगा 2020
ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम पर सबसे ज्यादा खतरा
ई-कॉमर्स कंपनियों पर भी होंगे अटैक
9. विंडोज फोन पर व्हॉट्सऐप ने बंद दिया सपोर्ट
विंडोज फोन पर नहीं चलेगा व्हॉट्सऐप
1 फरवरी से पुराने एंड्रायड, iOS पर भी बंद
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. सैमसंग लाएगा नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
S11 से पहले लांच हो सकता है फोन
फरवरी 2020 में लांच करने की तैयारी
06:27 PM IST