Tech Top 10- स्मार्टफोन से लेकर TV तक, जानिए टेक दुनिया से जुड़ी 10 बड़ी खबरें
Tec News: भारत में इस साल टेक्नोलॉजी कंपनियां नए स्मार्टफोन,एलईडी टीवी और दूसरे कई प्रोडक्ट पेश करने की जोरदार तैयारी में हैं.
साल के पहले धमाकेदार फोन के तौर पर 11 फरवरी को लॉन्च होगा सैमसंग S11 स्मार्टफोन. (रॉयटर्स)
साल के पहले धमाकेदार फोन के तौर पर 11 फरवरी को लॉन्च होगा सैमसंग S11 स्मार्टफोन. (रॉयटर्स)
टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल नए साल में तेजी होने वाली है. कौन-सी कंपनी लेकर आई है अपना नया बजट स्मार्टफोन, किस मोबाइल ब्रांड की होने वाली है. इंडियन मार्केट में धमाकेदार वापसी और गेमिंग लवर्स के लिए सोनी ने किया कौन-सा बड़ा ऐलान, इस हफ्ते इन सभी खबरों पर यहां डालते हैं एक नजर.
1. वन प्लस ने दिखाई कॉन्सेप्ट फोन की झलक
वन प्लस कॉन्सेप्ट वन में खास तरह का ग्लास
फोन यूज़ में नहीं तो कैमरा को ढंक लेगा ग्लास
2. भारत में लॉन्च हुआ रियलमी 5i
8,999 रुपए है रियलमी 5i की कीमत
फोन में लगी है 5000 mAh बैटरी
TRENDING NOW
3. ऑनर कर सकता है धमाकेदार वापसी
14 जनवरी को लॉन्च होगा ऑनर 9X
ऑनर 9X में होगा पॉप-अप कैमरा
4. ऑनर मैजिक वॉच 2 भी होगा लॉन्च
स्मार्टवॉच में होगा किरीन A1 चिप
ऑनर बैंड 5i भी लॉन्च करेगी कंपनी
5. सैमसंग लेकर आया दो नए फोन
गैलेक्सी S10 लाइट होगा लॉन्च
गैलेक्सी नोट 10 लाइट भी आएगा
6. 11 फरवरी को लॉन्च होगा सैमसंग S11
साल का पहला धमाकेदार फोन लॉन्च
गैलेक्सी फोल्ड 2 भी हो सकता है लॉन्च
कौन सी कंपनी जल्द लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2020
किस मोबाइल ब्रांड की भारत में होगी धमाकेदार वापसी?
गेमिंग लवर्स के लिए सोनी ने किया क्या बड़ा ऐलान?
टेक टॉप 10 में देखिए इस हफ्ते की टेक्नोलॉजी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें...#TechTop10 #OnePlus #Honor #Samsung #Sony @manast10 pic.twitter.com/OgK7Vngeej
7. सोनी ने उतारा प्रीमियम वायरलेस इयरफोन
सोनी WI-1000 XM2 की कीमत 21,990 रु
फ्लेक्सिबल नेकबैंड में नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर
8. गेमिंग के दीवानों के लिए बड़ी खबर
सोनी ने किया PS 5 का लोगो रिलीज
इसी साल लॉन्च किया जाएगा कंसोल
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. टीसीएल लाई हैंड्स-फ्री AI एंड्रायड टीवी
वॉइस या एप्प से कंट्रोल कर सकते हैं टीवी
49,990 रुपए से शुरू होती है कीमत
10. टीसीएल ने लॉन्च किया AI वाला AC
स्मार्टफोन से कर सकेंगे ऑन-ऑफ
1.5 वाला 3-स्टार एसी 40,990 रुपये का.
06:53 PM IST