OnePlus 6T की लॉन्च की तारीख बदली, 30 अक्टूबर की जगह अब इस तारीख को होगा लॉन्च
हाई एंड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6T की लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया है.
30 अक्टूबर को वनप्लस 5टी नहीं होगा लॉन्च, ये है नई तारीख
30 अक्टूबर को वनप्लस 5टी नहीं होगा लॉन्च, ये है नई तारीख
हाई एंड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6T की लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया है. यह स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला था लेकिन अब यह उससे एक दिन पहले 29 अक्टूबर को लॉन्च होगा. दरअसल, 30 अक्टूबर को ही Apple अपना नया आईपैड लॉन्च कर रही है इसलिए OnePlus ने OnePlus 6T की लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया है.
सीईओ पेटे लाउ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ बदला है. 8 अक्टूबर को जब हमने OnePlus 6T की लॉन्चिंग की घोषणा की थी तो हमने तय किया था कि हमारे इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं. लेकिन एप्पल का इवेंट भी साथ होने से हमें अपनी तारीखों में बदलाव किया है.
OnePlus उन लोगों के पैसे वापस कर रही है, जिन्होंने OnePlus 6T की लॉन्चिंग के लिए टिकट बुक करवाए थे. OnePlus ने इस बात की पुष्टि की है कि तारीखों में ये बदलाव केवल अमेरिका के इवेंट के लिए किया गया है. भारत में OnePlus 6T स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को ही लॉन्च होगा. भारत में OnePlus 6T की लॉन्चिंग का ये इवेंट इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
03:32 PM IST