OnePlus Nord CE4 Lite 5G Launch: OnePlus ने भारत में Nord CE4 Lite 5G फोन लॉन्च कर दिया है. इसमें Reverse Charging का ऑप्शन मिलता है. यानी अब आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ चार्जिंग शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 50MP Sony LYTIA कैमरा है, जो कि 2x इन-लेंस जूम के साथ आता है.   इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 695 प्रोसेसर है. आइए जानते हैं इसकी खासियत. 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है. यानी आप दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ चार्जिंग शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 50MP Sony LYTIA कैमरा है, जो कि 2x इन-लेंस जूम के साथ आता है. वहीं इसमें दिया गया OIS, ब्लर फोटोज को शार्प करके देता है. प्रोसेसर इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर है, जिसके साथ 2.2GHz तक की स्पीड मिलती है. Snapdragon X51 5G मॉडम मल्टीपल फ्रिक्वेंसी और मोड्स को सपोर्ट करता है. ये आता है Andreno 619 GPU के साथ, जो 30 फीसदी ज्यादा फास्ट चलता है, शानदार कलर और स्मूद एक्शन उपलब्ध कराता है. 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.67-इंच डिस्प्ले, 
  • 120Hz रिफ्रेश रेट 
  • 2100 nits ब्राइटनेस
  • Reverse Charging के साथ 5500 mAh बैटरी
  • Snapdragon 695 प्रोसेसर
  • 80W SUPERVOOC, 20 मिनट में 100% तक करती है चार्ज
  • 50MP Sony LYT-600 मैन कैमरा
  • Smart AI और 4 साल तक की बैटरी लाइफ एक्सपेंड कर सकते हैं, केवल 80% तक की चार्जिंग करके
  • Dual Stereo Speakers, 300% volume increase
  • AI Smart Cutout
  • Android 14/OxygenOS 14 (2 मेजर Android updates + 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है)
  • कीमत: ₹19,999 (8GB + 128GB), ₹22, 999 (8GB + 256GB)

बॉक्स में क्या मिलेगा? (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Unboxing)

  • OnePlus Nord CE4 Lite 5G
  • 80W SUPERVOOC पावर अडेप्टर
  • Type-A - C केबल
  • क्विल स्टार्ट गाइड
  • वेलकम लेटर
  • सेफ्टी इनफॉर्मेशन और वारंटी कार्ड
  • ब्रांड स्टीकर
  • स्क्रीन प्रोटेक्टर (pre-applied)
  • SIM Tray इजेक्टर
  • प्रोटेक्टिव केस
  • OnePlus RCC कार्ड