आपके आधे काम पूरे कर दें ऐसे हैं इन फोन्स के फीचर्स, लिस्ट देखिए...शामिल हैं 5 Best 2024 AI 'स्मार्ट' फोन्स
Best 5 2024 AI Smartphones: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका फोन आपके आधे काम खुद ही कर ले? तो फिर आपको ये AI स्मार्टफोन जरूर देखने चाहिए. चेक करें नीचे दी हुई लिस्ट.
Best 5 2024 AI Smartphones: साल 2024 AI के नाम रहा है. इस साल कई बड़ी फोन निर्माता कंपनियों ने अपने Artificial Intelligence से लैस स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे हैं. ये फोन्स कोई आम फोन नहीं है, इनमें शामिल AI फीचर्स आपकी जगह लेते हैं. कैसे? वो ऐसे...इस साल सैमसंग ने सबसे पहले AI फोन मार्केट में उतारा, जिसमें इनबिल्ट AI फीचर्स हैं. इसमें Gemini AI का सपोर्ट है,जो Circle to Search, Live Translate, Call Transcribe जैसे मल्टीपल फीचर्स हैं. ठीक ऐसे ही बाकि कंपनी के फोन्स में आपको AI मिलेगा, जो बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं.
2024 के AI स्मार्टफोन्स: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका फोन आपके आधे काम खुद ही कर ले? तो फिर आपको AI स्मार्टफोन जरूर खरीदना चाहिए. चेक करें नीचे दी हुई लिस्ट.
Samsung Galaxy S24 Ultra
- प्रोसेसर- Samsung Exynos 8nm
- कैमरा- 108MP प्राइमरी, 50MP उल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो
- डिस्प्ले- 6.8 इंच Quad HD+ AMOLED
- कीमत- ₹89,999
Galaxy S24 series के साथ सैमसंग ने अपने फोन में इनबिल्ट AI सपोर्ट दिया है. फोन के साथ Galaxy AI मिलता है. इसके अलावा ChatGPT की तरह एक AI चैट टूल भी मिलता है. यह टूल एंड्रॉयड ऑटो के साथ काम करेगा और ड्राइविंग के दौरान कॉल और मैसेज का रिप्लाई भी करेगा. Galaxy S24 series के साथ गूगल Gemini AI का भी सपोर्ट मिलता है.
Vivo X Fold3 Pro
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Gen1
- कैमरा- 50MP प्राइमरी, 48MP उल्ट्रावाइड, 12MP टेलीफोटो
- डिस्प्ले- 7.5 इंच Foldable AMOLED
- कीमत- ₹1,20,000
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है. यूजर्स को इसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने ऑफिस, पर्सनल काम के लिए हेल्प ले सकते हैं. हालांकि Vivo ने इन AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते हुए ये साफ कर दिया है AI फीचर्स की तरफ से जो भी कंटेंट प्रोवाइड कराया जाएगा उस कमिटमेंट की वो कोई गांरटी नहीं लेता.
Motorola Edge 50 Ultra
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Gen1
- कैमरा- 108MP प्राइमरी, 50MP उल्ट्रावाइड, 8MP टेलीफोटो
- डिस्प्ले- 6.9 इंच Quad HD+ AMOLED
- कीमत- ₹79,999
एडिशनल फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन, और Moto AI के लिए support शामिल है -इसमें AI इमेज जेनेरेट करने के लिए मैजिक कैनवास भी शामिल है. इस फोन में स्मार्ट कनेक्ट का भी एक फीचर है, जिससे पीसी पर apps की सीमलेस स्ट्रीमिंग, डेटा शेयरिंग और वेबकैम के रूप में फोन का यूज कर सकते हैं.
Google Pixel 8a
- प्रोसेसर- Google Tensor
- कैमरा- 50MP प्राइमरी, 12MP उल्ट्रावाइड
- डिस्प्ले- 6.2 इंच Full HD+ OLED
- कीमत- ₹64,999
फोन में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI इमेज एडिटर (मैजिक एडिटर), ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स मिलेंगे. यह फोन 8GB LPDDR5x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है.
Xiaomi 14 Civi
- प्रोसेसर- Snapdragon 8s Gen 3
- कैमरा- 32MP प्राइमरी, 32MP डुअल सेल्फी AI कैमरा
- डिस्प्ले- 6.55-inch quad-curved AMOLED
- कीमत- ₹39999
AI स्मार्टफोन न सिर्फ आपके रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं, बल्कि आपके कामों को भी तेजी और बेहतर तरीके से करते हैं. अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो आपके आधे काम कर दे, तो फिर आपको इनमें से कोई एक AI स्मार्टफोन जरूर खरीदना चाहिए.
07:27 PM IST