Nothing Phone 2(a) Launch on 5th March: Nothing पहली बार इंडिया में अपना इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रही है. इस इवेंट के दौरान कंपनी मचअवेटेड स्मार्टफोन, ईयरबड्स और नैकबैंड्स लॉन्च करेगी. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है Nothing Phone 2 (a) की. Phone 2a का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे 5 मार्च को इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही इसकी अनबॉक्सिंग वीडियो, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. दरअसल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बार्सीलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में शोकेस किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nothing का ये तीसरा हैंडसेट है, जिसकी कीमत लॉन्च हुए पिछले मॉडल्स के मुकाबले कम होगी. लेकिन क्या आपने Nothing Phone 2 (a) का ऑफिशियली रिवील हुआ डिजाइन देखा क्या? फिलहाल सभी को Nothing Phone 2(a) के ऑफिशियली लॉन्च का इंतजार है. आइए जानते हैं फोन के लीक हुए डिजाइन के बारे में. 

Nothing Phone 2(a) की संभावित कीमत

Nothing Phone 2(a) को कंपनी 5 मार्च को ग्लोबली और इंडिया में लॉन्च करने जा रही है. इसे इवेंट को कंपनी शाम 5 बजे ऑर्गेनाइज करेगी. 

Nothing Phone 2(a) की भारतीय कीमत 30,000 के आस-पास तय की जा सकती है. इसकी कीमत फ्लैगशिप फोन Nothing Phone (2) से 6,000 रुपये कम हो सकती गै, जो कि मार्केट में 36,000 रुपये में अवलेबल है. 

Nothing के को-फाउंडर Cerl Pei ने सुझाव दिया है Nothing Phone 2(a) की कीमत फोन (1) से भी कम हो सकती है. इसे कंपनी ने साल 2022 में 32,999 रुपये में लॉन्च किया था. 

Nothing Phone 2(a) की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. ई-कॉमर्स पर लॉन्च से पहले ही नथिंग डिवाइस का डेडीकेटेड पेज शो हो रहा है. 

Nothing की Unboxing देखी क्या?

Nothing ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Unboxing का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो लंदन का है, जहां होर्डिंग पर फोन का बॉक्स टंगा हुआ है. उसमें से फोन अनबॉक्स होकर निकला और जमीन पर आ गिरा, जिसे देख वहां मौजूद काफी लोग सरप्राइज हो गए. 

Nothing Phone 2(a) का डिजाइन और कलर्स

Nothing Phone 2(a) के डिजाइन को कंपनी ने ऑफिशियली रिवील कर दिया है. डिजाइन में इस बार काफी बदलाव किया गया है. 

Nothing Phone (2) की तरह इस फोन की भी ट्रांसपेरेंट बॉडी रखी गई है. लेकिन जो Glyph Interface है, वो सिर्फ बॉडी के टॉप में नजर आ रहे हैं. इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसके आस-पास 3 LED लाइट्स लगी हुई हैं. इसे कंपनी ने फोन के सेंटर में प्लेस किया है. 

फोन के बैक पैनल में पैटर्न डिजाइन है, लेकिन Glyph Interface के बिना. इसमें भी Phone (2) की तरह फ्लैट एज दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले है. 

टीजर में केवस फोन का व्हाइट कलर वेरिएंट रिवील किया है, लेकिन इसे कंपनी जरूर ब्लैक कलर में भी लॉन्च कर सकती है. 

Nothing Phone (2a) के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Display:     6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट.

Processor: MediaTek Dimensity 7200 Pro.

Camera: डुअल कैमरा सेटअप- 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, फ्रंट 32MP. 

Software: NothingOS 2.5, Android 14 पर बेस्ड.

Battery, Charging: 4,500mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.