Nothing Phone 2(a) Plus फोन को कंपनी ने हाल में मार्केट में उतारा था. आज इसकी पहली सेल है. ये Nothing Phone 2(a) का अग्रेडेड वर्जन है, जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था. नथिंग ने प्लस मॉडल को ब्लैक, ग्रे दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था. इसमें पिछली बार की तरह Glyph लाइटिंग सिस्टम और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस मिड रेंज डिवाइस में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर, 20GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. आइए जानते हैं फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.  

Nothing Phone 2(a) Plus की कीमत और सेल ऑफर्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nothing Phone 2(a) plus को कंपनी ने मार्केट में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. पहला 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत है 29,999 रुपये. वहीं, 12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 31,999 रुपये. ग्राहक इसे पहली सेल के दौरान 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी सीधे 2,000 रुपये सस्ता. वहीं दूसरे वेरिएंट पर भी 2,000 की छूट मिल रही है. सेल 12 बजे से Flipkart पर लाइव हो जाएगी. 

Nothing Phone 2(a) plus के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले
  • MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर
  • 12GB RAM, 8GB RAM
  • 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • 50MP सेल्फी कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • NothingOS 2.6 अपडेट
  • Android 14 सपोर्ट
  • 3 साल का सॉफ्टवेयर और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Nothing Phone 2(a) फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसके अलावा, MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 8GB RAM बूस्टर सुविधा मिलेगी. इस तरह फोन में 20GB RAM सपोर्ट मिलता है.

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, दूसरा कैमरा 50MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.