Nothing First Foldable Phone: नथिंग ने मार्केट में अपनी स्मार्टफोन और ईयरबड्स से काफी अच्छी पहचान बना ली है. कंपनी ने Nothing स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक उतार दिए हैं, जिनको ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बीच अब कंपनी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. Nothing ने अपने पहले फोल्डेबल फोन का रेंडर टीज किया है. इसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. डिजाइन के मामले में ये मार्केट में मौजूद सैमसंग, ओप्पो जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ सकता है. आइए जानते हैं फोन की डिजाइन, फीचर्स से लेकर सबकुछ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसंग, ओप्पो, वीवो, शाओमी और गूगल रके बाद अब Nothing का भी फोल्डेबल फोन मार्केट में दस्तक देने वाला है. नथिंग ने जिस यूनीक डिजाइन और फीचर्स के साथ अपना पहला स्मार्टफोन उतारा था. ठीक उसी तरह ये भी स्मार्टफोन इन्हीं फीचर्स और डिजाइन से लैस हो सकता है. चर्चा है की इस स्मार्टफोन को साल के अंत तक जारी किया जा सकता है. 

क्या हो सकता है नाम?

कंपनी ने फोन की पिक्चर्स टीज करने के साथ-साथ फोन का नाम भी अनाउंस किया है. इस फोन का नाम Nothing Fold (1) हो सकता है. पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि ब्रांड अपने कम्युनिटी मेंबर्स और फैंस के लिए लगातार नए इनोवेशन पर काम करता है. शेयर की गई इस पिक्चर में फोल्डेबल फोन का लुक काफी हद तक Samsung Galaxy Z Fold की तरह नजर आ रहा है, जिसमं हिंज पर नथिंग की ब्रांडिंग की गई है. 

कैसा है लुक?

फोन की फोल्डेबल स्क्रीन को अगर देखें, तो इसकी स्क्रीन काफी ब्राइट है, जिसके हिंज के बीच का गैप फोल्डेबल स्क्रीन पर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि एक्चुअल फोन के डिजाइन में थोड़े चेंजेज देखें जा सकते हैं.

दमदार होंगे फीचर्स!

नथिंग के इस फोल्डेबल फोन में भी ट्रांसपेरेंट बॉडी का यूज किया जा सकता है. ऐसा इसलिए...क्योंकि नथिंग ने अब तक लॉन्च हुए अपने सभी डिवाइसेस में ट्रांसपेरेंट बॉडी एलिमेंट यूज किया है. वहीं फोन में Glyph लाइटिंग का भी यूज किया जा सकता है, जो नोटफिकेशन के टाइम पर ब्लिंक करता है. इसके अलावा फोन में वायर्ज के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, Amoled फोल्डेबल स्क्रीन, डुअल कैमरा जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें