Nothing Ear (2) की आज होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशंस और कहां देखें Live स्ट्रीमिंग
Nothing Ear (2) India launch today: Ear(2) में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. Nothing इस बार एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी जोड़ सकता है.
Nothing Ear (2) India launch today: Nothing अपने मचअवेटेड TWS ईयरबड्स लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इन ईयरबड्स का नाम Ear (2) है. ये Nothing Ear (1) का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने साल 2021 में लॉन्च किया था. बता दें, Nothing के सीईओ कार्ल पेई (Carl Pei) आज शाम को 8:30 बजे होने जा रहे वर्चुअल इवेंट में इन ईयरबड्स को लॉन्च करेंगे. Nothing Ear (2) को Pei और पॉपुलर यूट्यूबर Marques Brownlee (MKBHD) पेश करेंगे. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फ्री में यूट्यूब पर देख सकेंगे.
कैसे देखें Nothing Ear (2) का लॉन्च इवेंट
जिन ग्राहकों को नथिंग ईयर (2) के लॉन्च का लाइव इवेंट देखना है, वो नथिंग की ऑफिशियल साइट www.nothing.tech पर जाकर live stream देख सकते हैं. वहीं कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब (Nothing) पर देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
हालांकि अभी इन ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस रिवील नहीं हुए है. लेकिन Ear(2) में कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. Nothing इस बार एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर भी जोड़ सकता है, जो कि Ear (1) में भी दिए गए थे. इसके अलावा इसमें शानदार म्यूजिक क्वालिटी के लिए हाई-बिट्रेस ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा.
Nothing Ear (2) के डिजाइन की बात करें, तो ये कुछ अलग हटकर हो सकते हैं. वहीं Ear (1) के मुकाबले Ear (2) की बिल्ड क्वालिटी भी बेहतर की जा सकती है. इसके साथ वायरलैस चार्जिंग केस मिलेंगे, जो कि 8,000 की रेंज के साथ भी मिलते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये होगी, अगर Nothing Ear (2) को अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ अवलेबल कराया जाए.
नथिंग के लिए इस बार सबसे बड़ा चैलेंज
इस बार नथिंग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है इन ईयरबड्स का प्राइस तय करना. इससे पहले लॉन्च हुए Ear (1) को फ्लिपकार्ट पर 6,999 में सेल किया जा रहा है. जबकि इंडियन मैनुफैक्चरर 5,000 रुपए से कम के ऑडियो और वीयरएबल सेगमेंट को लाने की कोशिश करते हैं. बढ़ती महंगाई को देखते हुए, नथिंग को अपने इन ईयरबड्ल के प्रीमियम प्राइस के लिए मनाना नहीं पड़ेगा.
दरअसल अगर Nothing Ear (2) नोटेबल अपग्रेड्स के साथ आते हैं, जो ऑटोमेटिकली इनके दाम बढ़ जाएंगे. Nothing के सेकंड-जेन Ear (stick) को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 8,499 में खरीद सकते हैं, लेकिन इसमें ANC का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
04:41 PM IST